- हर महीने बढ़ता गया बिजली खपत

-मार्च में बिजली खपत 52 एमयू तो अगस्त में बढ़कर हो गया 100 एमयू

-होटल, दुकानें खुलने के बाद बढ़ने लगा खपत

GORAKHPUR: अनलॉक के बाद जैसे-जैसे प्रतिष्ठान खुलते जा रहे है वैसे-वैसे बिजली खपत ने भी अपनी चाल बढ़ा दी है। मार्च 2020 में लॉकडाउन के दौरान शहर में जहां 52.691 एमयू (मिलियन यूनिट) की खपत हुई तो वहीं अगस्त महीने में 100.770 एमयू बिजली की खपत हुई हैं। ऐसे में अनलॉक में 48.081 एमयू बिजली की खपत अधिक हुई है। हालांकि पहले लगातार गिरावट दिख रही थी। बिजली की खपत में बढ़ोतरी होने का मतलब यह है कि कोरोना वायरस के बीच अब औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में फिर से तेजी आई हैं।

सिटी में बिजली की खपत का सैकड़ा

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण मार्च से ही बिजली की खपत में गिरावट चल रही थी। कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने 22 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था। लेकिन अनलॉक के बाद प्रतिष्ठान खुलने के साथ बिजली की खपत भी बढ़ने लगी। बिजली निगम से मिले रिकार्ड के मुताबिक जहां मार्च 2020 में 52.691 एमयू बिजली की खपत हुई तो वहीं अनलॉक-5 के बाद बिजली की खपत ने शतक लगा दिया है।

वर्ष 2020 बिजली की खपत वर्ष 2019 बिजली की खपत

मार्च 52.691 एमयू मार्च 60.538 एमयू

अप्रैल 56.908 एमयू अप्रैल 85.464 एमयू

मई 80.124 एमयू मई 111.799 एमयू

जून 89.562 एमयू जून 114.420 एमयू

जुलाई 94.815 एमयू जुलाई 104.723 एमयू

अगस्त 100.770 एमयू अगस्त 112.211 एमयू

---------------------

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सभी प्रतिष्ठान बंद होने की वजह से सिटी में बिजली खपत में गिरावट हुई थी लेकिन अब प्रतिष्ठान खुलने की वजह से खपत भी बढ़ रही है।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive