इलेक्ट्रिक बसों किराया शुक्रवार से बढ़ जाएगा. सफर करने वाले मुसाफिरों को पहले तीन किलोमीटर के लिए अब पांच की जगह दस रुपए देने होंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं एक रुपए एक्स्ट्रा दुर्घटना बीमा के लिए वसूला जाएगा। ऐसे में अब पहले तीन किमी के लिए 11 रुपए अदा करने होंगे। इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने नए किराए पर मुहर लगा दी है। किराया बढऩे की से पैसेंजर्स की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। पहले ही निर्धारण


शासन के दिशा-निर्देश पर इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने पहले ही किराए का निर्धारण सुनिश्चित कर लिया था। निकाय चुनाव बाद बैठक कर सहमति के बाद लागू किया जाना था, लेकिन शासन के दबाव में इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने चुनाव के ठीक बाद बढ़े हुए किराए को लागू करने की घोषणा कर दी है। जानकारों का कहना है कि शासन ने पिछले साल ही इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया था। प्रदेश के कई शहरों में बढ़ा हुआ किराया लागू भी हो गया है, लेकिन गोरखपुर में अभी पुराना किराया ही लग रहा है। फिलहाल, गोरखपुर महानगर के विभिन्न रूटों पर 25 एसी बसें चल रही है। आने वाले दिनों में नए रूटों पर और बसें बढ़ाए जाने की कवायद चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही 25 और नई बसें डिपो के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। सिटी में चल रहीं 27 इलेक्ट्रिक बसें

सिटी में 27 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। इससे प्रतिदिन 9 हजार से 10 हजार पैसेंजर्स सफर करते हैं। उनसे 1.60 लाख रुपए यात्रा भाड़ा मिलता है। एक रुपए दुर्घटना बीमा इलेक्ट्रिक बस में सफर करने वाले पैसेंजर्स को एक रुपए अतिरिक्त दुर्घटना बीमा भी देना होगा। 10 रुपए किराए की जगह उन्हें 11 रुपए देने होंगे। ई बस का करंट फेयर (रुपए में)किमी। फेयर 0-3 53.1-06 116.1-11 1611.1-15 2115.1-20 2620.1-25 3225.1-अधिक 37नया फेयर - किमी। फेयर 0-3 10

3.1-06 166.1-11 21 11.1-15 2615.1-20 3120.1-25 3625.1-अधिक 41शासन के दिशा-निर्देश पर इलेक्ट्रिक बस का नया किराया निर्धारित कर लिया गया है। किराया इलेक्ट्रिक टिकट मशीन में फीड किया जा रहा है। शुक्रवार से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया जाएगा। - केके मिश्रा, मैनेजर, इलेक्ट्रिक बस डिपो महेसरा

Posted By: Inextlive