'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेÓ हो या 'सन ऑफ सरदार हो या फिर 'चेन्नई एक्सप्रेसÓ। इन मूवीज की शूटिंग में ट्रेनों के इस्तेमाल ने फिल्मों में चार चांद लगा दिए थे। डीडीएलजे की सिमरन के साथ शूट हुए लम्हें आज भी लोगों के जेहन में हैं और स्टेशन पर पहुंचते ही लोगों की आंखों के सामने आ जाते हैं। लोकेशन की अड़चनें ट्रेनों की अवेलेबिलिटी और परमिशन के झंझट ने बॉलीवुड को इससे दूर कर दिया था लेकिन यूपी ने टूरिज्म के लिए बाहें फहलाईं तो गवर्नमेंट के सपोर्ट से फिल्मों की लोकेशन भी यूपी में चुनी जाने लगी। अब एनई रेलवे की पहल पर स्टेशनों की शूटिंग भी जोर पकडऩे लगी हैं। सितंबर 2019 से अब तक करीब एक दर्जन फिल्मों की शूटिंग रेलवे स्टेशनों और एनई रेलवे के खाते में आने वाले ट्रैक पर हुई है।


गोरखपुर (ब्यूरो)। एनई रेलवे गोरखपुर की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इनके पास दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है। ऐसे में फिल्मों की शूटिंग की अहमियत दूसरे स्टेशनों के मुकाबले और बढ़ जाती है। मगर परमिशन के झंझट से डरे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर यहां आने की हिम्मत नहीं करते थे, लेकिन अब एनईआर की पॉलिसी ने न सिर्फ सबको अट्रैक्ट किया है, बल्कि इसका एग्जामपल फिल्मों की शूटिंग के तौर पर नजर आने लगा है। रेलवे ऑफिसर्स की पहल पर सभी डॉक्युमेंट्स होने पर एनई रेलवे सिर्फ एक दिन में फिल्म शूटिंग के लिए जरूरी सभी डॉक्युमेंटेशन कंप्लीट कर उन्हें परमिशन दे रहा है। ऐसे में फिल्म मेकर्स का अट्रैक्शन बढ़ा है और उन्होंने एनईआर के स्टेशनों पर शूटिंग शुरू कर दी है।लॉकडाउन से मिली रफ्तार


लॉकडाउन में सारा शहर बंद रहा। ट्रेनों के पहिए भी थमे रहे। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी ट्रेनों का संचलन स्टार्ट नहीं हो सका। ऐसे में फिल्म मेकर्स को बड़ा मौका मिला और उन्होंने ट्रेनों पर शूटिंग की स्क्रिप्ट फाइनल की और इसकी शूटिंग शुरू की। इसमें भी उन्हें एनई रेलवे की परमिशन पॉलिसी ने सबसे ज्यादा अट्रैक्ट किया। एनईआर में नवंबर 2019 से सितंबर 2021 तक यानि कि तीन साल की बात करें तो इस दौरान 10 मूवीज और वेब सीरीज की शूटिंग की गई है। इसमें सितंबर 2021 में कुनाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी स्टारर मूवी कंजूस-मक्खीचूस की शूटिंग की गई है। वहीं, मार्च 2021 में वेबसीरीज इंस्पेक्ट अविनाश, जिसमें रणदीप हुड्डा और उर्वशी रौतेला ने एक्टिंग की है, शूट की गई। वहीं साक्षी तंवर, अनंत शर्मा और रायमा सेन स्टारर वेब सीरीज मैं की भी शूटिंग इसी पीरियड में की गई है।क्या है जरूरी - - फिल्म की स्क्रिप्ट (जो रेल कैंपस में शूट होनी है)- सिक्योरिटी डिपॉजिट।- व्यापक बीमा।- लाइसेंस फीस।- रोलिंग स्टॉक चार्ज।- क्षतिपूर्ति बॉन्ड एग्रीमेंट।किसका कितना चार्ज - लाइसेंस फीस - ए-1, ए के लिए - 1 लाखबी-1, बी के लिए - 50 हजारअन्य शहर - 25 हजाररोलिंग स्टॉक चार्ज - स्पेशल ट्रेन - 4 लाख 74 हजार 345 (इंजन, चार नॉन एसी कोच व एक एसएलआर)एसी कोच के लिए 5 परसेंट जीएसटी एक्स्ट्रारोलिंग स्टॉक फीस - 30 हजारएक कोच का चार्ज - 30 हजारसिक्योरिटी फीस - 50 हजार प्रति कोच (मिनिमम ढाई लाख)इन फिल्म और वेबसीरीज में दिखा एनईआर -

मूवी स्टार कास्टशुभ मंगल ज्यादा सावधान आयुष्मान खुराना, गजराज राव, नीना गुप्तानिकम्मा शिल्पा शेट्टीशुभ निकाह अर्श संधु, एहसानजान अभी बाकी है प्रांजल, स्वप्निल14 फेरे कृति खरबंदा, विक्रांत मैसीदीया पृथ्वी अंबर, माधुरी सिंहइंस्पेक्टर अविनाश रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला, महेश मांजरेकर

मैं साक्षी तंवर, अनंत शर्मा, रायमा सेनमिशन मजनू सिद्धार्थ मल्होत्राकंजूस-मक्खी चूस कुनाल खेमू, श्वेता त्रिपाठीमूवी शूटिंग के लिए स्टेशनों और ट्रेनों की डिमांड बढ़ी है। सितंबर 2019 से अब तक करीब 10 मूवीज एनई रेलवे के प्लेटफॉर्म और स्टेशन और ट्रैक पर शूट की गई है। आगे भी जो परमिशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके डॉक्युमेंट्स कंपलीट होने पर उन्हें एक दिन में परमिशन दे दी जा रही है।- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे gorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive