गगहा एरिया में रविवार को दर्दनाक घटना हुई. यहां बेलकुर गांव में रविवार को जग्गी लाल अपनी बेटी की शादी में बारात की अगवानी की तैयारी कर रहे थे. घर में महिलाएं बारात के स्वागत में मंगलगीत गा रही थीं. तभी अचानक बिजली का तार जोडऩे गया लड़की का भाई करंट की चपेट में आ गया जिसकी गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. रात में सारी रस्में अदा कर लड़की की शादी करवाई गई. सोमवार भोर में पहले लड़की को विदा किया गया फिर उसी घर से भाई की अर्थी उठी जिसे देखकर पूरा इलाका गमगीन हो गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जानकारी के अनुसार गगहा के बेलकुर निवासी जग्गी लाल की बेटी किरन की रविवार को शादी थी। शाम के समय सभी लोग द्वारपूजा की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक लाइट में कोई प्रॉब्लम आई, जिसे देखने जग्गी लाल का बेटा अनीस (23) गया। इस दौरान वह करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया। उसे पहले पीएचसी ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही अनीस की मौत हो गई। वहां डॉक्टर्स की टीम ने चेकअप करके मृत घोषित कर दिया। दो साल पहले हुई थी अनीस की शादी


बताया जा रहा है कि अभी दो साल पहले अनीस की शादी हुई थी। उसके कोई संतान नहीं थी। वह गांव में रहकर पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन का काम करता था। अनीस की मौत के बाद शादी के घर में मातम पसर गया, लेकिन घर वाले और रिश्तेदार कलेजे पर पत्थर रखकर शादी की रस्में पूरी करवा रहे थे। भोर के अंधेरे में ही बहन विदा होकर ससुराल चली गई। वहीं, गमगीन माहौल में बाराती भी बिना चाय नाश्ते के दुल्हन को विदा कराके चले गए। सात भाई बहन में दूसरे नंबर पर था अनीस

सात भाई बहनों में दूसरे नंबर का अनीस था। वही पत्नी बेसुध पड़ी है। साथ ही घर से निकल रही चीख से पूरा गांव गम में डूबा रहा। सब के मुंह से निकल रहा था कि शायद नियति को यही मंजूर था। मृतक अनीस का दाह-संस्कार बेलकुर स्थित राप्ती घाट पर सोमवार सुबह परिजनों ने कर दिया।

Posted By: Inextlive