विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई थी. एलआईयू और आईबी के अलर्ट के बाद एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने सिक्योरिटी प्लान का जमकर ऑपरेशन किया. एक तरफ जहां सपा नेताओं को यूनिवर्सिटी कैंपस में जाने वाली व्हीकल की जांच करने की इजाजत मिल गई थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी के बाहर पूरी तरह से बीएसएफ के जवान डटे रहे। इनर कॉरीडोर पर पुलिस की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बनी रही। देर शाम तक किसी तरह के हंगामे से निपटने के लिए पुलिस तैनात रही। सोशल मीडिया पर रखी गई निगरानी, फोटो से करते रहे मिलान बवाल की आशंका में पुलिस कर्मचारी अलर्ट मोड में नजर आए। यूनिवर्सिटी के साथ-साथ गोरखनाथ मंदिर से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में कड़ी निगहबानी रही। साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की टीमें नजर बनाएं रहीं। एसएसपी कैंप ऑफिस के भीतर संचालित सोशल मीडिया टीम करीब ढाई सौ संदिग्ध सोशल मीडिया पर होने वाले अपडेट पर नजर रख रही थी। इस दौरान किसी तरह की भड़काऊ बात कहने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित किया गया।गैंगेस्टर ने किया भड़काऊ पोस्ट
बांसगांव थाने के गैंगेस्टर भोनू प्रजापति ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए चौराहे पर दंगा करने तक की बात सोशल मीडिया पर लिख दी। पोस्ट वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेकर बांसगांव पुलिस को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। आरोपित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने के साथ ही कई और लोगों ने उस पोस्ट को आगे भी बढ़ाया है। पोस्ट में लिखा गया है कि 'भाई लोग ईवीएम में गड़बड़ी कर दिया गया है, सभी भाईयों से निवेदन है कि हर चौराहे पर दंगा कराया जाए, जय समाजवादÓ यह संदेश तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने बताया कि पोस्ट वायरल करने वाले पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Posted By: Inextlive