Gorakhpur : रेलवे में जॉब दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाला गैंग कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने दो शातिर टप्पेबाजों को अरेस्ट किया और उनके पास से रिश्वत के नाम पर लिए गए साढ़े छह लाख रुपए बरामद किया. रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में ठगी का ताना-बाना बुना जा रहा था. पुलिस ने रेड कर मौके से जालसालों को अरेस्ट किया. पकड़े गए दोनों टप्पेबाजों के खिलाफ पहले भी ठगी का केस कैंट थाने में दर्ज था और दोनों वांछित चल रहे थे.


होटल में हो रहा था लेनदेन रेलवे में नौकरी दिलवाने की जालसाजी का खेल ट्यूजडे नाइट में रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल के कमरे में रची जा रही थी। बरेली के राजेन्द्र नगर निवासी राम कृपाल दोनों जालसाजों को साढ़े छह लाख रुपए देने आया था। धोखाधड़ी के खेल की जानकारी कैंट पुलिस को मिली और होटल में रेड कर पुलिस ने सबको दबोच लिया। मौका पाकर एक युवक वहां से खिसक गया। पकड़े गए दोनों युवक बेलघाट बगही निवासी श्रवण कुमार यादव और राजघाट बसंतपुर निवासी शिशिर शर्मा बताए जा रहे थे। राम कृपाल की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए श्रवण और शिशिर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने रिश्वत के नाम पर दिए गए पैसों को भी जब्त कर लिया।कैंट थाने से था वांछित
पकड़ा गया श्रवण कुमार और राजेन्द्र के खिलाफ कैंट थाने में पहले से ही रेलवे में नौकरी दिलावने का नाम पर ठगी का केस दर्ज है और पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। श्रवण, राजेन्द्र और आर.डी। खान पर महराजगंज में फेक करेंसी के मामले में केस दर्ज है। इस मामले में आर.डी खान जेल में बंद है। श्रवण ने राम कृपाल को दो दिन में ज्वाइनिंग लेटर देने का आश्वासन भी दिया था। सिटी में रेलवे में नौकरी दिलाने का गैैंग काफी समय से एक्टिव है और ज्वाइनिंग के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तक बना कर देता था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही हैै।चेकिंग के दौरान दोनों जालसाजों को होटल से अरेस्ट किया गया। दोनों रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से पैसा लेते थे। उनके पास से साढ़े छह लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।परेश पांडेय, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive