विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. लोगों से रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग को रजिस्टर्ड करने के साथ ही हर मुकदमे में चार्जशीट फाइल होगी. आरोपित कबूतरबाज के खिलाफ दर्ज मामले में पीडि़त समझौता नहीं कर सकेंगे. प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि ईगल डेस्क पर मामलों को सुना जा रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो).विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने, टूरिस्ट वीजा पर लोगों को विदेश भेजने के मामले आए दिन सामने आते हैं। विदेश भेजने वाले एजेंट लोगों से रुपए हड़प करके उनको विदेश भेज देते हैं। ऐसे में फारेन जाने वाले व्यक्तियों को कई बार जेल की हवा खानी पड़ती है। ऐसे में पीडि़त और उनकी फैमिली काफी परेशान होती है। ऐसे मामलों को देखते हुए एसएसपी ने ईगल डेस्क बनाया है, जिसमें आने वाली शिकायतों की समीक्षा करके कार्रवाई की जा रही है। रविवार को 14 मामलों के पीडि़त और मुकदमों के विवेचकों की मीटिंग में मामलों का निस्तारण किया गया। यह दिए गए निर्देश - ईगल डेस्क में आने वाले मामलों में पुलिस कार्रवाई करेगी। - आरोपितों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में चार्जशीट फाइल होगी। - आरोपितों का गैंग रजिस्टर्ड कराकर उनकी प्रॉपर्टी जब्त कराई जाएगी।
- दर्ज मुकदमे में जिन आरोपितों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। उनकी कुर्की कराई जाएगी। - ईगल डेस्क से संबंधित किसी मामले में कोई समझौता नहीं कराया जाएगा।- पीडि़त और आरोपित लेनदेन करके कोई समझौता नहीं कर सकेंगे। - मामले की लीपापोती करने वाले विवेचकों के खिलाफ भी जांच होगी। उनके खिलाफ कैरेक्टर रोल में इंट्री की जा सकेगी।


- मीटिंग में अबसेंट रहने वाले विवेचकों से प्रभारी एसएसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है। फैक्ट फीगर जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले - 18नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के केस - 16कुल दर्ज मामले - 34कोर्ट में चार्जशीट फाइल - 13कोर्ट में भेजी गई फाइनल रिपोर्ट - 01मामलों की विवेचना जारी - 19 ईगल डेस्क के मामलों की समीक्षा की जा रही है। ऐसे मुकदमों में कोई समझौता नहीं हो सकेगा। विदेश भेजकर ठगी करने वाले आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी प्रॉपर्टी जब्त कराई जाएगी। - कृष्ण कुमार विश्नोई, प्रभारी एसएसपी

Posted By: Inextlive