Gorakhpur : पूर्वांचल के प्लेयर्स के साथ गोरखुराइट्स को जीएमसी की कैबिनेट ने ट्यूजडे को बड़ी सौगात दी. खेलने के लिए इंफ्रास्टक्चर की कमी से दम तोड़ रही प्रतिभाओं को अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. रिसोर्सेज की कमी से उनका उत्साह कम नहीं होगा. इसके लिए सिटी की मिनी पार्लियामेंट ने पहल की है. नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मॉडर्न स्टेडियम बनाने के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया गया. सूरजकुंड एरिया में लैंड का सर्वे होने के बाद स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. स्टेडियम के साथ एक ऑडीटोरियम भी बनाया जाएगा. इसके लिए मेट्रो सिटीज से आर्किटेक्ट हायर किए जाएंगे. इसके साथ अपना बाजार के लिए जीएमसी की आठ एकड़ भूमि गवर्नमेंट को देने का फैसला हुआ. इस अहम फैसले के साथ थोड़ी बहुत नोंकझोंक के बीच एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव मंजूर किए गए. मूल बजट के एक करोड़ 96 लाख का बजट भी विभिन्न मदों में ट्रांसफर किया जाएगा. मेयर डा. सत्या पांडेय डिप्टी मेयर जियाउल इस्लाम और म्यूनिसिपल कमिश्नर आरके त्यागी ने भरोसा दिलाया है कि इन फैसलों से सिटी के डेवलपमेंट को रफ्तार मिलेगी. मीटिंग के दौरान कैंपस में भारी पीएसी भी मौजूद रही.


इन proposal को cabinet ने किया accept स्टेडियम के साथ ही सिटी में महिलाओं के लिए अलग से टायलेट बनाया जाएगा।मंथ में 15 और 30 तारीख को ही टेंडर निकाले जा सकेंगे। 10 प्रतिशत से ज्यादा बिलो टेंडर नहीं हो सकेगा। मोहल्लों के पार्कों के रख रखाव की जिम्मेदारी वार्डों के जूनियर इंजीनियर्स संभालेंगे। बरसात में खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए जीएमसी सर्वे करेगा। पब्लिक की शिकायत के पहले ही रिपेयरिंग का काम कराया जाएगा। हेल्थ डिपार्टमेंट में चार पोकलैंड, छह टैक्टर्स और 10 टाटा मैजिक का बेड़ा शामिल किया जाएगा।कार्यकारिणी में बिना पास हुए आवंटित हुए दुकानों का आवंटन कैंसिल किया जाएगा। इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में 2012-13 के पार्षद वरीयता के कामों को 15 दिन के भीतर पूरा किया जाएगा। जगन्नाथपुर में ट्यूबवेल को रिबोर किया जाएगा। वार्ड नंबर 17, 31, 47 और 55 में मिनी ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।


नगर निगम की जमीनों से कब्जा हटाया जाएगा। इसके लिए रिटायर्ड तहसीलदार की अगुवाई में कमेटी काम करेगी। पार्षदों को जल्द ही लैपटाप दिए जाएंगे। जलकल की पाइप लाइनों का विस्तार भी किया जाएगा। लच्छीपुर में सड़क का कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा। गीता प्रेस, धर्मशाला पुल के नीचे, कालीबाड़ी में लेडीज टॉयलेट बनाए जाएंगे।

जीएमसी के टैक्सी स्टैंड पर खड़े होने वाले व्हीकल का पार्किंग शुल्क बढ़ाया गया।नामकरण समिति ने पास किए 19 proposal नामकरण समिति में आए 19 प्रस्तावों को भी पास कर लिया गया है। झुगियां में शहीद रंजीत के नाम पर जहां सड़क का नाम रखने का फैसला लिया गया। वहीं झुगियां तिराहे से लेकर फर्टिलाइजर तक रोड को मानीराम के पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान का नाम दिया जाएगा। सिघड़ियां में शहीद भीम सिंह को सड़क समर्पित की गई। नंदानगर में रेलवे लाइन से लेकर दुर्गा मंदिर तक सड़क को इंटरनेशनल पहलवान तालुकदार यादव का नाम दिया गया। उधर रुस्तमपुर, तिवारीपुर कालोनी में स्थित पार्क के नाम को बदलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। पार्क का नाम वीर अब्दुल हमीद पार्क ही रहेगा। इसके साथ सिटी की कई सड़कों को प्रतिष्ठित लोगों का नाम दिया गया है। भाजपा पार्षद दल ने दिया सामूहिक इस्तीफा

मेयर डा। सत्या पांडेय से नाराज भाजपा पार्षद दल के उपनेता, मुख्य सचेतक सहित पार्षद दल के अन्य पदाधिकारियों ने ट्यूजडे को अपना इस्तीफा मेयर को सौंपा। पार्षद दल ने मेयर पर भाजपा के संविधान का पालन न करने, पार्षद दल के नियमों का पालन न करने, कार्यकारिणी समिति और बोर्ड की मीटिंग के पहले पार्षद दल के नेताओं से मीटिंग न करने का आरोप लगाया है। पार्षद दल का कहना है कि इससे सिटी के डेवलपमेंट पर असर पड़ रहा है। जीएमसी कर्मचारियों ने दिए साढ़े छह लाख उत्तराखंड में आपदा पीड़ितों की मदद को जीएमसी कर्मचारियों ने हाथ बढ़ाया है। कर्मचारियों की तरफ से छह लाख 52 हजार, 803 रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तराखंड में जमा कराई गई है। यह जानकारी नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रेसीडेंट राम प्रकाश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एक दिन का वेतन राहत कोष में जमा कराया गया है। सभी प्रस्तावों को कार्यकारिणी ने मंजूर कर लिया है। इससे डेवलपमेंट को गति मिलेगी। मेयर और डिप्टी मेयर सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने इसे जनहित में बताया है। आरके त्यागी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive