शारीरिक और मानसिक शक्ति बढ़ाने में मददगार गुड हेल्थ कैप्सूल पर प्रतिबंध लग चुका है लेकिन सिटी के मेडिकल स्टोर्स पर यह कैप्सूल खुलेआम मिल रहे हैं. वो भी मात्र 140 से 150 रुपए में. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन से सामने आया कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मेडिकल स्टोर संचालक बिना किसी डर के गुड हेल्थ कैप्सूल बेच रहे हैं.


(अमरेंद्र पांडेय).बता दें, 5 जुलाई को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश पर बताया गया कि लाइसेंस अधिकारी-निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ ने इस बात के लिए निर्देशित किया है कि अगर किसी भी स्टोर पर गुड हेल्थ कैप्सूल (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री हो रही है तो उसे तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जाए। क्योंकि इस औषधि में परीक्षण के दौरान स्टेरायड की मात्रा गई है। जो स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त ही हानिकारक है। लेकिन इस आदेश के बाद भी धड़ल्ले से स्टोर पर गुड हेल्थ के नाम से यह दवा आसानी से मिल जा रही है। जिसकी कीमत 240 रुपए एमआरपी है, लेकिन स्टोर संचालक इसे 140-150 रुपए में बेच रहे हैैं। लेकिन सवाल इस बात का है कि जब सात दिन बाद भी इस आदेश का कोई पालन करते हुए नजर नहीं आ रहा है।
आदर्श मेडिकल स्टोर 140 रुपए में बेच रहा गुड हेल्थ कैप्सूल रिपोर्टर: गुड हेल्थ कैप्सूल मिल जाएगा?स्टोर संचालक: हां मिल जाएगा। रिपोर्टर: कितने का है?स्टोर संचालक: 140 रुपए। रिपोर्टर: कुछ कम नहीं करेंगे?स्टोर संचालक: वैसे ही एमआरपी रेट से काफी कम है। रिपोर्टर: यह कैप्सूल तो बैन हो चुका है।


स्टोर संचालक: हमें इस बारे में कुछ नहीं पता।

अभिषेक मेडिकल स्टोर 150 रुपए में बेच रहा गुड हेल्थ कैप्सूल रिपोर्टर: गुड हेल्थ कैप्सूल मिल जाएगा क्या?स्टोर संचालक: हां, मिल जाएगा। कितना चाहिए। रिपोर्टर: एक डिब्बा चाहिए। स्टोर संचालक: 150 रुपए दीजिए। रिपोर्टर: लेकिन यह दवा तो बैन हो गई है न?स्टोर संचालक: बैन हो गई है तो फिर थोक मार्केट में क्यों मिल रही हैैं। रिपोर्टर: आयुर्वेद विभाग ने इस कैप्सूल की बिक्री पर बैन लगा दिया है। स्टोर संचालक: मुझे जानकारी नहीं है, कस्टमर मांगते हैैं तो दे देते हैैं। कंपोजिशन - अश्वागंधा, गोखरु, ब्राह्मïी, युष्टिमधु, जटामांसी, शंखपुष्पी, आमलकी, द्राक्ष, अंतनमूलदवा का प्रकार - आयुर्वेदिक दवाई यह थे फायदे - पाचन से जुड़ी शिकायतों का समाधान - शारीरिक कमजोरी को दूर करने में सहायक - खून की कमी को दूर करने में मददगार - शरीर बनाने या दुबलेपन को दूर करने में सहयोगी - त्वचा पर रौनक लाने में सहायक स्टेरॉयड के सेवन से होने वाली समस्या स्टेरॉयड के लगातार सेवन से आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
वजन बढऩा, भूख में कमी, मानसिक समस्या, आंखों से संबंधित समस्या जैसे ग्लूकोमा, मोतियाबिंद, हड्डियों की समस्या जैसे ऑस्टियोपोरोसिस आदि होने की संभावना बढ़ सकती है। गुड हेल्थ कैप्सूल की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है, इसके सेवन से सेहत खराब हो सकती है। इस कैप्सूल में स्टेरायड की अत्यधिक मात्रा पाई गई है। अगर यह किसी भी दुकान पर बिकते हुए पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।प्रभा शंकर मल्ल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी

Posted By: Inextlive