गोरखपुर में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो चुका है. मंगलवार को कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने महोत्सव से जुड़े अधिकारियों संग बैठक की. पर्यटन-संस्कृति-इको टूरिज्म के विकास के दृष्टिगत जनवरी 2023 में प्रस्तावित गोरखपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बैठक में बताया गया कि गोरखपुर महोत्सव का आयोजन चंपा देवी पार्क, नुमाइश ग्राउंड व रामगढ़ताल में किया जाएगा। गोरखपुर महोत्सव में लोक कलाओं व अन्य विधाओं के कलाकारों को एक मंच दिया जाएगा। महोत्सव में पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएं भी ऑयोजित कराई जाएगी। साथ ही माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्च शिक्षा स्तर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इसके साथ ही शिल्प मेला व बॉलीवुड के कलाकारों के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके अलावा अपने क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों तथा साहित्य कला अध्ययन, पत्रकारिता, लेखन, लोक कला एवं सामाजिक कार्य से जुड़े हुए व्यक्तियों को भी सम्मानित किए जाने की योजना है।बच्चों में किया जाएगा शामिल
कमिश्नर ने कहा कि वृद्धा आश्रम-अनाथ आश्रम में रह रहे लोगों-बच्चों को भी महोत्सव में लाया जाए तथा उन्हें कार्यक्रमों के अवलोकनोपरान्त पुन: उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर महोत्सव में सभी संबंधित अधिकारी अपने विभागीय प्रदर्शनी-स्टॉल लगाए। उन्होंने महोत्सव स्थल के समीप पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा, अनवरत विद्युत आपूर्ति, साफ -सफाई, शुद्ध पेयजल, मोबाइल टॉयलेट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि महोत्सव अवधि में कार्यक्रम स्थल पर महत्वपूर्ण जीवन रक्षक औषधि की व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ को दिए।कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई कमेटी का गठनबैठक के दौरान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है। जिसमें डीएम, उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। इसके अलावा अन्य कार्यो के लिए भी कई छोटी-छोटी उप समितियां भी बनाई गई है। बैठक में उपाध्यक्ष जीडीए, मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण, एडीएम फाइनेंस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive