वाहनों से ओवर स्पीडिंग स्टंट करने जैसे शौक जानलेवा साबित हो रहे हैं. सड़कों पर अक्सर दौड़ते ऐसे वाहन मौत का कारण बन रहे हैं. गोरखपुर जिले में जनवरी से अब तक 109 ने हादसे में जान गवां चुके हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जबकि 196 लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि हर बार आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाती है। साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का पाठ पढ़ाता है। इसके बावजूद भी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। सिर्फ खानापूर्ति कार्रवाई


गोरखपुर जिले में ऐसे वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। लेकिन इन वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति है। वर्ष 2023 में ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीडिंग में 5970, बिना हेलमेट 168747, स्टंट करने 19, मोबाइल यूज करने 1534 और शराब के नशे में वाहन चलाने 179 पर चालान की कार्रवाई की। वहीं, 2024 में ओवर स्पीडिंग में 776, बिना हेलमेट 20845, मोबाइल यूज 334, स्टंट में 4 और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले 47 पर चालान की कार्रवाई की गई हैं। वहीं, जनवरी से लेकर अब तक हादसे के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो जिले में कुल 298 हादसे हुए। इसमें 109 की मौत हुई और 196 लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचे। रॉन्ग साइड चल रहे, हेलमेट भी नहीं

ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी के चलते हर महीने दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। जबकि ट्रैफिक डिपार्टमेंट सख्ती के साथ लगातार नियमों के प्रति अवेयर भी करता है। इसके बाद भी सड़क दुर्घटनाएं नहीं थम रही हैं। चालक तेज गति के साथ उल्टी दिशा में वाहन चला रहे हैं। सड़क से गुजरने वाले ज्यादातर दोपहिया हेलमेट नहीं पहन रहे। बाइक सवार युवक सरेआम सड़कों पर स्टंट करते नजर आते हैं। एक नजर में हादसे वर्ष हादसे मौत घायल 2021 550 255 3502022 965 410 6272023 1000 418 6502024 298 109 196 वर्ष 2023 में की गई कार्रवाई विवरण चालान शमन शुल्क हेलमेट 168747 18013000सीट बेल्ट 4550 18060000मोबाइल 1534 1048000नो पार्किंग 56556 3560000

लेन चेंट, स्टाप लाइन, रेड लाइट जंप 19867 2005000
तीन सवारी 26035 1896500स्टंट करना 19 00शराब का सेवन 179 50000ओवर स्पीडिंग 5970 1474000अन्य चालान 90033 9787900कुल योग 373488 39640400वर्ष 2024 के तीन महीने में चालान विवरण चालान शमन शुल्क हेलमेट 20845 2147000सीट बेल्ट 339 196000मोबाइल 334 144000
नो पार्किंग 12768 538500लेन चेंज, स्टाप लाइन, रेड लाइड जंप 23614 823500तीन सवारी 3217 282000स्टंट करना 04 00शराब का सेवन 47 00ओवर स्पीडिंग 776 168000अन्य चालान 13868 1191400कुल योग 75812 5490400 नोट- यह आंकड़ा 2024 जनवरी से लेकर मार्च तक का हैंकोट ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान के माध्यम से लोगों को अवेयर किया जाता है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाती है। संजय कुमार, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive