दिवाली में हुई आतिशबाजी ने आबोहवा बिगाड़ दी या यूं कहें कि फिजा में जहर घोल दिया. गोरखपुर का एक्यूआई करीब 250 के पार पहुंच गया है. इससे सांस के मरीजों के साथ बुजुर्ग और बच्चों की परेशानी बढ़ गई है. अनुमान हैं कि अभी एक्यूआई और बढ़ सकता है. हालांकि पिछले साल की तुलना में अभी एक्यूआई कम है. पॉल्युशन डिपार्टमेंट एक्यूआई को कम करने के लिए कोशिशों में लगा हुआ है. साथ ही अन्य डिपार्टमेंट का सहयोग भी ले रहा है. दिवाली के पहले शनिवार को एक्यूआई 100 के ऊपर था. हालांकि यह प्रदूषण का अच्छा स्तर नहीं है. जबकि दिवाली के दिन एक्यूआई 213 रहा. अब जिस तरह से अचानक एक्यूआई बढ़ा है. यह लोगों के साथ विभाग के लिए भी चिंता का कारण बनता जा रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो).एक्यूआई दरअसल एक नंबर होता है, जिसके जरिए हवा की गुणवत्ता पता लगाई जाती है। साथ ही इसके जरिए भविष्य में होने वाले प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। हर शहर का एक्यूआई वहां मिलने वाले प्रदूषण कारकों के आधार पर अलग-अलग होता है।ये सावधानी जरूर बरतेंप्रदूषण को कम करने के लिए सबसे पहले पालिथीन और टायर जैसी चीजें बिल्कुल न जलाएं।ऐसी जगह पर न जाएं, जहां बहुत ज्यादा धुंध है। घर से बाहर मास्क एन-95 लगाकर निकलें।अस्थमा और एलर्जी के मरीजों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।सांस और दिल की बीमारी वाले लोग अपना विशेष ध्यान रखें।डायबिटीज और एचआईवी के मरीजों को भी खास सावधानी रखनी चाहिए।एक्यूआई रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर


0-50 अच्छी है बहुत कम असर

51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा2021 में दिवाली के पहले और बाद का एक्यूआई तीन नवंबर : 173चार नवंबर : 225 (दीपावली)पांच नवंबर : 341छह नवंबर : 316इस वर्ष दिवाली के पहले व बाद का एक्यूआई 23 अक्टूबर : 8324 अक्टूबर : 116 (दीपावली)25 अक्टूबर : 21326 अक्टूबर : 253

दिवाली पर एक्यूआई बढ़ जाता है। इसे कम करने के लिए उपाय भी किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी शहरों के अफसरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। - रामगोपाल, मुख्य पर्यावरण अधिकारी, लखनऊ

Posted By: Inextlive