लखनऊ (ब्यूरो)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठान को लेकर लक्ष्मणनगरी में भी गजब का उत्साह दिख रहा है। यहां लोग 22 तारीख को दीपावली मनाने की तैयारियां कर रहे हैं। राजधानी में झालर, पटाखा, दीया आदि की खरीदारी शुरू हो चुकी है। नाका, अमीनाबाद, आलमबाग आदि मार्केट में झालरों की दुकानें सज गई हैं। नाका हिंडोला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत ने बताया कि झालरों की खरीदारी तेज हो गई है। दीये और झालर की डिमांड हर दिन बढ़ रही है। दीये वाली लाइट 75 रुपये की लड़ी व झालर की रेंज 50 रुपये से शुरू है। एलईडी लाइट की भी मांग है। जिस तरह लोगों में उत्साह दिख रहा है, उससे साफ है कि 22 को राजधानी में दूसरी दीपावली मनाई जाएगी। बाजार में मेड इन इंडिया के सामान की डिमांड है।

पटाखों की खरीदारी भी शुरू

वहीं, पटाखों की डिमांड को देखते हुए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। यहियांगज में थोक पटाखा व्यापारी शारिक मनिहार के मुताबिक बीते एक सप्ताह से पटाखों की डिमांड बढ़ती जा रही है। लगातार आर्डर आ रहे हैं। लखनऊ आतिशबाजी व्यापार कल्याण समिति के महामंत्री सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बीते एक सप्ताह में पटाखों की सेल में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो चुका है। लोगों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

ईको फ्रेंडली पटाखों की डिमांड

पटाखा व्यापारी मो। आसिम के मुताबिक ईको फ्रेंडली पटाखों की डिमांड पहले की तरह ही बनी हुई है। रॉकेट, अनार, फुलझड़ी की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 100 शॉट्स, जुगनू प्लस, मल्टीकलर, ऊनी बम आदि भी लोग खरीद रहे हैं। एक दो दिन में पटाखा बाजार तेजी से रफ्तार पकड़ेगा यह तय है।

दीयों की डिमांड में आई तेजी

22 जनवरी को घरों में दीपक जलाने की अपील का भी पूरा असर राजधानी में देखने को मिल रही है। राजधानी में दीपकों की डिमांड बढ़ गई है। कुम्हारों के यहां दीपक बनाने का काम दिन-रात चल रहा है। नितिन कुमार बताते हैं कि लखनऊ समेत आसपास के एरिया से दीपकों की डिमांड आ रही है। दीपावली के बाद इस समय बिक्री में 40 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है। वहीं, राम कुमार बताते हैं कि डिजायनर दीपकों की भी मांग है। लोग मिट्टी के अलावा टेराकोटा से बने दीपकों का भी आर्डर कर रहे हैं।