कांउसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाममिनेशन सीआईएससीई स्कूलों के बोर्ड एग्जाम सोमवार से स्टार्ट हो रहे हैं. सोमवार से इंटर को एग्जाम शुरू होगा जबकि हाईस्कूल के एग्जाम 21 फरवरी से स्टार्ट होंगे. इसको लेकर स्कूलों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट़्स का हमेशा की तरह ही सेल्फ सेंटर है। पहले दिन इंटर के स्टूडेंट इंग्लिश लैंग्वेज का एग्जाम देंगे। दोपहर 2 बजे एग्जाम शुरू होकर 5 बजे समाप्त होगा। तीन अप्रैल तक इंटर के एग्जाम चलेंगे। 19 स्कूल बने सेंटरगोरखपुर में कुल 25 सीआईएससीई स्कूल हैं। जिसमे से 19 स्कूलों में बोर्ड एग्जाम होने हैं। ज्ञान पब्लिक स्कूल के बच्चे पहली बार बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं, जिनका सेंटर सेंट पॉल स्कूल में गया है। बोर्ड के नियमानुसार नए स्कूल के बच्चों को सेंटर दूसरे स्कूल में गया है।सेलेक्ट हुए कोआर्डिनेटरबोर्ड एग्जाम को लेकर सेंटर इंचार्ज, सुपरवाइजर, इनिविजेलटर और कोआर्डिनेटर का चयन हो चुका है। सभी स्कूलों में चयनित इंचार्ज अपने अपने स्कूल में डयूटी करेंगे। इस बारे में कोआर्डिनेटर सीआईएससीई गिरिश चंद्रा ने बताया कि एग्जाम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


स्टूडेंट अच्छे से पढ़ें एडमिट कार्ड

एग्जाम से पहले स्टूडेंट एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देश अच्छी तरह पढ़ लें। एग्जाम 2 बजे शुरू होगा, लेकिन आपको 1 बजे तक एग्जाम हॉल में एंट्री कर लेनी है। दोपहर 1.45 पर स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट दी जाएगी। शुरू के 15 मिनट में आपको आंसर शीट पर अपनी डिटेल भरनी है और क्वेश्चन पेपर पढऩा है। आंसर लिखना 2 बजे से पहले शुरू न करें।आईसीएसई बोर्ड एग्जाम के जरूरी निर्देश। आंसर शीट पर अपनी यूनीक आईडी और इंडेक्स नंबर साफ शब्दों में दी गई जगह में भरें। शीट पर डिटेल भरने से लेकर आंसर लिखने तक सबके लिए सिर्फ काले या नीले रंग के बॉल पेन का इस्तेमाल करें। आंसर बुकलेट के मेन पेज के टॉप पर एक जगह दी गई होगी, जहां स्टूडेंट्स को हस्ताक्षर करने होंगे। अपनी डिटेल भरने के बाद यहां साइन करना न भूलें। इसके अलावा आंसर शीट पर बाकी जगह सवालों के आंसर के अलावा और कुछ न लिखें। ऐसा करने पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैंआईसीएसई बोर्ड 2024 डेटशीट क्लास 1212 फरवरी, 2 बजे से- इंग्लिश पेपर 113 फरवरी, 2 बजे से- इंग्लिश पेपर 215 फरवरी, 2 बजे से- कॉमर्स16 फरवरी, 2 बजे से- ज्योग्रफी, इलेक्ट्रिसिटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ज्योमेट्रिकल एंड मैकेनिकल ड्रॉइंग17 फरवरी, 9 बजे से- आर्ट पेपर एस (क्राफ्ट ए)20 फरवरी, 2 बजे से- मैथ्स21 फरवरी, 2 बजे से- मास मीडिय एंड कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग पेपर 123 फरवरी, 2 बजे से- इकोनॉमिक्स, बायोटेक्नोलॉजी पेपर 1

26 फरवरी, 2 बजे से- केमिस्ट्री पेपर 128 फरवरी, 2 बजे से- बिजनेस स्टडीज1 मार्च, 2 बजे से- इंडियन लैंग्वेज, मॉडर्न फॉरेन लैंग्वेज, क्लासिकल लैंग्वेज4 मार्च, 2 बजे से- फीजिक्स पेपर 15 मार्च, 9 बजे- आर्ट पेपर 27 मार्च, 2 बजे से- हिस्ट्री11 मार्च, 2 बजे से- अकाउंट्स13 मार्च, 2 बजे से- पॉलिटिकल साइंस14 मार्च, 9 बजे से- आर्ट पेपर 315 मार्च, 2 बजे से- बायोलॉजी पेपर 116 मार्च, 2 बजे से- लीगल स्टडीज18 मार्च, 2 बजे से- कंप्यूटर साइंस पेपर 119 मार्च, 9 बजे से- आर्ट पेपर 419 मार्च, 2 बजे से- इंडियन म्यूजिक हिंदुस्तानी, इंडियन म्यूजिक कर्नाटिक20 मार्च, 2 बजे से- सोशियोलॉजी22 मार्च, 2 बजे से- फिजिकल एजुकेशन23 मार्च, 2 बजे से- इलेक्टिव इंग्लिश, हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट27 मार्च, 2 बजे से- साइकोलॉजी28 मार्च, 9 बजे से- आर्ट पेपर 11 अप्रैल, 2 बजे से- होम साइंस पेपर 13 अप्रैल, 2 बजे से- एनवायर्नमेंटल साइंस पेपर 1बोर्ड एग्जाम को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। स्टूडेंट समय से एग्जाम देने पहुंचे। एडमिट कार्ड में दिए निर्देश को ध्यान से पढ़ें। उसी रूल को एग्जाम के समय फॉलो करें।
गिरिश चंद्रा, डाएरेक्टर, सेंट पॉल स्कूल

Posted By: Inextlive