सीआईएससीई बोर्ड के एग्जाम 12 फरवरी से स्टार्ट हो रहे हैं. पहले दिन 12वीं के स्टूडेंट इंग्लिश लैंग्वेज का एग्जाम देंगे. वहीं 10वीं क्लास के स्टूडेंट का एग्जाम 21 फरवरी को स्टार्ट हो रहा है. पहले दिन हाईस्कूल के स्टूडेंट इंग्लिश लैंग्वेज का एग्जाम देंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बोर्ड ने एग्जाम के लिए गाइडलाइन भी बनाई है, जिसके अनुसार असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर एग्जाम सेंटर पर आधे घंटे से अधिक लेट पहुंचने पर स्टूडेंट्स को पेपर नहीं दिए जाएंगे। 19 सेंटर्स पर एग्जामगोरखपुर में सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम के लिए 19 एफिलिएटेड स्कूल को सेंटर बनाया गया है। हमेशा की तरह ही स्टूडेंट सेल्फ सेंटर यानी अपने स्कूल में ही एग्जाम देंगे। वहीं उस स्कूल के टीचर्स की ड्यूटी दूसरे स्कूलों में लगाई जाएगी। हर स्कूल में दूसरे स्कूल के टीचर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। हाईस्कूल और इंटर मिलाकर कुल करीब 6 हजार बच्चे बोर्ड एग्जाम में बैठेंगे। वहीं, केवल एक स्कूल ज्ञान पब्लिक स्कूल का सेंटर सेंट पॉल स्कूल में भेजा गया है। यहां के बच्चे सेंट पॉल स्कूल में टाइम टेबल के हिसाब से एग्जाम देंगे। मंडे से मिलेंगे एडमिट कार्ड


सीआईएससीई एफिलिएटेड स्कूलों में बोर्ड एग्जाम देने के लिए मंडे से एडमिट कार्ड बांटे जाएंगे। सभी स्टूडेंट को यह सूचना दे दी गई है। वह स्कूल जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। सेंट पॉल स्कूल के डायरेक्टर गिरिश चंद्रा ने बताया कि एग्जाम में सेंटर की जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का चयन कर लिया गया है। इसमे 3 इंस्पेक्टर, एक कोआर्डिनेटर शामिल है। सभी सेंटर पर एग्जाम के दौरान सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से चलने चाहिए। इसके लिए स्कूलों को पहले निर्देशित कर दिया गया है कि वह कैमरों की जांच कर लें। बोर्ड की गाइडलाइन का करना होगा पालन। एग्जाम शुरू होने से पेपर पढऩे का समय लेते हुए पांच मिनट पहले ही हाजिर हो जाएं।। यदि सेंटर पर स्टूडेंट लेट से आ रहे हैं तो उनको एग्जामनर को संतोषजनक स्पष्टीकरण देना होगा।। असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर आधे घंटे से अधिक लेट होने पर स्टूडेंट को पेपर नहीं दिया जाएगा।। एग्जाम में पेपर के निर्धारित समय समापन तक एग्जाम हाल से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।। केवल उसी क्वेश्चन का आंसर दें, जो क्वेश्चन पेपर में दिया गया हो।। मेन आंसर सीट के शीर्ष शीट पर दिए गए स्थान पर अपना सिग्नेचर करें, वहां कुछ और ना लिखें।। आंसर लिखने के लिए काले, नीले पेन का यूज करें और पेंसिल का यूज ड्राइंग के लिए करें।। पेपर पढऩे के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम 12 फरवरी से स्टार्ट हो रहे हैं। इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन कर लिया गया है। मंडे से स्कूलों में एडमिट कार्ड बांटे जाएंगे। स्टूडेंट बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करते हुए एग्जाम दें।गिरिश चंद्रा, डायरेक्टर, सेंट पॉल स्कूल

Posted By: Inextlive