थोक दवा मंडी भालोटिया में दबंगों का आतंक फैला हुआ है. गुरुवार को चार पहिया सवार दबंगों ने बाजार में खड़ी दर्जनभर बाइकों को गिरा दिया. उनके शीशे तोड़ दिए. कुछ के प्लग के तार नोच दिए. इतना ही नहीं उन्होंने रॉड व डंडे से गाडिय़ां क्षतिग्रस्त भी की. इसके बाद हंगामा हो गया. मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स प्रदर्शन दबंगों पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया.


गोरखपुर (ब्यूरो).गुरुवार को भालोटिया में गाडिय़ों को तोडफ़ोड़ करने के बाद दबंग चार पहिए से चले गए। इसका पता चलते ही मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भड़क गए। उन्होंने बाजार में प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी अगुवाई मेडिकल उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के महासचिव अखिलेश उपाध्याय ने किया। उन्होंने बताया कि दबंगों ने 12 बाइक तोड़ दी। इसमें से नौ मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स की है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कैंट इंस्पेक्टर ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पीडि़तों ने इसको लेकर तहरीर भी कैंट इंस्पेक्टर को दी है। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे में मामले में कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पदाधिकारियों का गुस्सा शांत हुआ।

Posted By: Inextlive