रंगों के पर्व को धूमधाम से मनाए जाने के लिए अबीर गुलाल संग पिचकारी के बाजार सज गए हैं. सिटी के मार्केट में पिचकारी और रंग खरीदने के लिए लोग अब खरीदारी करने भी पहुंच रहे हैं. बाजार में जहां बच्चे टैंक वाली पिचकारी गन मोटू पतलू व शिवा की पिचकारियों को पसंद कर रहे हैं वहीं युवा बड़े साइज की पिचकारियां खरीद रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके साथ युवा हर्बल कलर की खरीद को ज़्यादा इम्पोर्टेंस दे रहे हैं। सामान्य रंगों के दाम कम होने के बावजूद उनकी खरीदारी कम है। बता दें, 26 मार्च को होली पर्व धूमधाम से मनाए जाने के लिए अभी से तैयारियां शुरु हो गई हैैं। वहीं अबीर गुलाल व पिचकारी के मार्केट पांडेयहाता, घंटाघर के मार्केट समेत अन्य जगहों पर दुकानें रंग, गुलाल व पिचकारियों से सजी हुई नजर आ रही हैं। इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ भी दिखाई देने लगी है। दुकान में 40 से 500 रुपए तक की पिचकारियां की डिमांड


दुकानदार आयुष गुप्ता ने बताया कि होली के लिए युवाओं में काफी उत्साह है। इस बार खरीदारी अच्छी हो रही है। बच्चे कार्टून वाली पिचकारियों को खरीद रहे हैं और युवा बड़े साइज की पिचकारियों की मांग कर रहे हैं। रंग व गुलाल भी काफी मात्रा में बिकने शुरू हो गए हैं। इस पर्व पर हर्बल रंगों को युवा वर्ग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मार्केट में बच्चों के लिए पिचकारियों में छोटा भीम, डोरेमोन, बैनटेंन, मोटू-पतलू, टैंक, गन, स्प्रे और शिवा की पिचकारियों की मांग ज्यादा है। पिचकारियों में 40 रुपए से लेकर 500 रुपये तक के भाव की पिचकारियां उपलब्ध हैं।हर्बल रंगों की मांग ज्यादा

ऋषभ पटवा ने बताया कि बाजारों में हर्बल रंग व गुलाल की मांग ज्यादा है। हर्बल गुलाल 150 रुपए का प्रति किलो बिक रहा है। जबकि सामान्य गुलाल 120 रुपए किलो बिक रहा है। इसी प्रकार अच्छी क्वालिटी का रंग 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार बीते वर्ष की बजाय 15 दिन पहले होली का पर्व आ रहा है। इसलिए लोगों में काफी उत्साह है।आइटम्स - रेटअबीर - 80 रुपएगुलाल - 80 रुपएगुलाल गन - 140 रुपएथंडर गुलाल - 500 रुपएटेस्ट कलर - 140 में 6 कलरफेस कलर - 50 रुपए प्रति पीसस्नो हर्बल स्प्रे - 35 - 80 रुपएछोटी पिचकारी - 40 से 150 रुपएजेट पिचकारी- 500 से 2000 रुपएमास्क - 20से 200 रुपए

Posted By: Inextlive