कमिश्नर सभागार में गुरुवार को आयोजित संभागीय परिवहन प्राधिकरण आरटीए की मीटिंग में ई-रिक्शा के संचालन का मुद्दा प्रमुखता से उठा. सिटी में ई-रिक्शा के संचालन के लिए पांच जोन निर्धारित होंगे. प्रत्येक जोन में ही रूट तय होंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।हर रूट का अलग-अलग कलर (रंग) और कोड होगा। पुलिस उप महानिरीक्षक के प्रस्ताव पर एसडीएम (नगर), एसपी ट्रैफिक एवं संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) की संयुक्त समिति एक माह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उसके आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। परिवहन विभाग ने पिछले वर्ष ही ई-रिक्शा के लिए 19 रूट निर्धारित किया था, लेकिन आज तक तय मार्गों पर संचालन शुरू नहीं हो सका।


कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने कहा कि तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ट्रैक्टर-ट्राली पर अनिवार्य रूप से परावर्ती टेप लगाएं। हर जनपद में वाहनों के स्टैंड एवं विराम स्थलों को चिन्हित करने के अलावा हाईवे के किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करें। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रतिमाह अनिवार्य रूप से करें। संबंधित विभाग और अधिकारी एनएचआइ पर अवैध कट बंद कराएं और हाईवे पर हर हाल में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सीएनजी गैस फिङ्क्षलग स्टेशन की संख्या बढ़ाने के साथ मंडलायुक्त ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को निर्देशित किया कि फरेंदा से महराजगंज तक रोडवेज की बसों का संचालन कराएं। साथ ही एयरपोर्ट से प्रीपेड टैक्सी चलाने का भी निर्देश दिया।

आरटीओ अनीता ङ्क्षसह ने बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर डीआईजी जे रविन्द्र गौड़, डीएम कृष्णा करुणेश, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी अशोक कुमार ङ्क्षसह, एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी ङ्क्षसह और उप श्रमायुक्त अमित कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इन ङ्क्षबदुओं पर भी लिया गया निर्णय- एयरपोर्ट से चलाई जाएंगी प्रीपेड टैक्सी। - महराजगंज जिले में चलाई जाएंगी पर्याप्त बसें।- ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान। - चालान होने वाले वाहनों पर निर्धारित हुआ दंड शुल्क। - स्कूल वाहनों के लिए गठित होगी परिवहन सुरक्षा समिति। - ड्रेस में चलेंगे स्कूल वाहनों के चालक और परिचालक। - मानकों व नियमों का हर हाल में अनुपालन करेंगे स्कूल वाहन।

Posted By: Inextlive