बोर्ड एग्जाम का बिगुल सोमवार से बज गया. सबसे पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के अंतर्गत आईएससी 12वीं का एग्जाम शुरू हुआ. पहले दिन इंग्लिश फस्र्ट पेपर लैंग्वेज का एग्जाम हुआ. क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने में स्टूडेंट्स को कोई समस्या नहीं हुई और सभी ने अच्छे से प्रश्न पत्र को हल किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एग्जाम देकर बाहर निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि पेपर आसान जरूर था, लेकिन उन्होंने उसे बहुत लेंदी बताया। 17 सेंटर पर ऑर्गनाइज हुए एग्जामआईएससी बोर्ड एग्जाम 17 सेंटर पर चल रहा है। बोर्ड एग्जाम का पहला दिन होने के कारण सभी स्टूडेंट्स का परीक्षा से पूर्व टीचर्स ने आत्मविश्वास बढ़ाया और तिलक लगाकर मीठा खिलाकर परीक्षा हॉल के अन्दर भेजा गया। आईएससी के एग्जाम दोपहर दो से पांच बजे तक हुए। सभी सेंटर पर सीसीटीवी निगरानी में एग्जाम ऑर्गनाइज हुए। आज अंग्रेजी का सेकेंड पेपरआईएससी में दूसरे दिन मंगलवार को अंग्रेजी विषय का पेपर (लिट्रेचर) का होगा। दोपहर दो से पांच बजे तक एग्जाम प्रस्तावित है। इसके बाद 15 फरवरी को कॉमर्स, 16 फरवरी को जियोग्राफी, इलेक्ट्रीसिटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और जियोमेट्रिकल एंड मैकेनेनिकल ड्राइंग की परीक्षा होगी। तीन अप्रैल को आखिरी क्वेश्चन पेपर होगा। हाईस्कूल का पहला पेपर 21 को


सीआईएससीई के अन्तर्गत 12 वीं के एग्जाम शुरू हो गए हैं। लेकिन 10 वीं के एग्जाम 21 फरवरी से स्टार्ट होंगे। दसवीं एग्जाम की शुरुआत भी अंग्रेजी विषय के साथ होगी। पहली पाली में सुबह 11 बजे से एक बजे तक एग्जाम होंगे। क्वेश्चन पेपर करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। गोरखपुर में सेंटर और स्टूडेंट की संख्यासेंटर - 17

12 वीं का एग्जाम दे रहे स्टूडेंट की संख्या - 139380 नंबर का था पेपरएग्जाम को लेकर काफी प्रेशर था। पहले दिन इंग्लिश का पेपर था इसलिए प्रेशर कम रहा। पेपर भी आसान आया था। अच्छे नंबर मिलेंगे।मिसिका, 12 वीं स्टूडेंटपेपर आसान जरूर था लेकिन लेंदी था। काफी लिखना पड़ा। पहले दिन एग्जाम देने के बाद भटक खुल गई है। अब बोर्ड एग्जाम का प्रेशर बिल्कुल भी नहीं है।सौम्या, 12 वीं स्टूडेंटबहुत लेंदी पेपर आया था, लिखते-लिखते पसीना छूट गया। जो पढ़ा था, वहीं से सारे सवाल भी आए थे। इसलिए लिखते समय हाथ बिल्कुल ही नहीं रूका।अनुकृति, 12 वीं स्टूडेंटमेरे ऊपर बोर्ड एग्जाम का हौवा था, जो आज खत्म हो गया। मेरा पेपर बहुत अच्छा गया है। उम्मीद करती हूं कि इंग्लिश में मैं अच्छा स्कोर करूंगी। सांभवी, 12 वीं स्टूडेंटफस्र्ट पेपर बहुत अच्छा हुआ है। अब सेंकेंड पेपर में भी अच्छा परफारमेंस करके दिखाना है। टीचर्स ने जो भी पढ़ाया था, उन सभी चैप्टर से क्वेश्चन आए थे। तनिशा, 12 वीं स्टूडेंट

Posted By: Inextlive