मौसम में बदलाव के बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं तेजी के साथ सर दर्द थ्रोट इंफेक्शन और बुखार से जूझ रही हैैं. आलम यह है कि जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई हैैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।जिला अस्पताल में आने वाले 1200 मरीजों में करीब 250-300 मरीज ऐेसे हैैं जो वायरल इंफेक्शन की चपेट में हैैं। इनमें थ्रोट इंफेक्शन, बुखार व सर दर्द की समस्या है। डॉक्टर भी मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण होने वाली बीमारी बता रहे हैैं। पहले लेते हैैं मेडिकल स्टोर से दवा दिन में गर्मी और शाम का ठंडा मौसम लोगों को वायरल इंफेक्शन की चपेट में ला रहा है। सर में दर्द, बुखार और थ्रोट इंकेक्शन के मरीज जहां मेडिकल स्टोर से पहले दवा लेकर खा रहे हैं, तो वहीं बीमारी की गंभीरता होने पर वह डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंच रहे हैैं। ओपीडी में मरीजों को देख रहे डॉ। राजेश कुमार बताते हैैं इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में मरीजों को जहां एंटीबॉयोटिक के साथ उन्हें सुबह-शाम की ठंड हवा से बचने की सलाह दी जा रही हैैं।


बच्चे भी आ रहे हैं चपेट में

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। राजेश गुप्ता बताते हैैं कि मौसम बदलने के कारण बच्चे सबसे ज्यादा इसकी चपेट में आ रहे हैैं। शाम दो 5 बजे के बाद बच्चों में खांसी, सर दर्द, बदन दर्द के साथ बुखार जैसे लक्षण हैं। ऐेसे में बच्चों को अभी उलेन कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है। मौसम के उतार चढ़ाव में सबसे ज्यादा 0-10 वर्ष के बच्चों को सबसे ज्यादा बचाने की जरुरत है। इसी प्रकार चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ। प्रशांत सिंह बताते हैैं कि मौसम बदलने के साथ ही चेस्ट के पेशेंट्स भी बढ़े हैैं। उन्हें सांस फूलने और चेस्ट इंफेक्शन जैसे बीमारी से बचना होगा। फैक्ट फीगर डेट - मरीजों की संख्या 31 जनवरी - 147630 जनवरी - 123428 जनवरी - 89727 जनवरी - 132626 जनवरी - 98525 जनवरी - 147824 जनवरी - 1287नोट - जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या मरीजों की संख्या बढ़ी है। मौसम के उतार चढ़ाव के कारण इन दिनों में सबसे ज्यादा मरीज फिजिशियन के पास आ रहे हैैं। मरीजों के बढ़ते तादाद को देखते हुए दो मेडिकल स्टाफ अतिरिक्त लगाए गए हैैं। - डॉ। राजेंद्र प्रसाद, एसआईसी

Posted By: Inextlive