अनलॉक वन में बिना किसी परमिशन के चल रहे आटो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. मं


अनलॉक वन में बिना किसी परमिशन के चल रहे आटो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। मंगलवार की शाम अभियान चलाकर एसपी ट्रैफिक ने 76 से अधिक टेंपों का चालान किया। इस दौरान जो ड्राइवर टेंपो छोड़कर भाग गए। उनके भी वाहनों को पुलिस ने यार्ड में भिजवा दिया। कई आटो ड्राइवर बिना किसी कागज के वाहन लेकर निकल पड़े थे। मंगलवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शहर में आटो के संचालन को खबर का प्रकाशन किया था इसको संज्ञान में लेते हुए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने अभियान चलाया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि आटो संचालन की कोई अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए कार्रवाई जारी रहेगी। यहां बता दें कि अनलॉक वन में सोमवार को शहर में धड़ल्ले से आटो का संचालन शुरू हो गया था। टेंपो के भीतर आमदिनों की तरह सवारियां भी भरी जा रही थी जिससे सोशल डिस्टेसिंग भी मजाक बन गया। टेंपो वालों ने कुछ जगहों पर मनमानी किराया भी वसूला। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि टेंपो संचालन की अनुमति नहीं है। इसलिए कार्रवाई की गई है।

Posted By: Inextlive