बारिश और हवा बिजली कंपनी के प्री मानसून मेंटेनेंस की बार-बार पोल खोल रही है. शनिवार रात हुई बारिश और तेज हवा से सिटी के कई एरिया की बिजली सप्लाई लडख़ड़ा गई. तारामंडल सबस्टेशन के बिलंदपुर में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से बिजली प्रभावित रही. जली लाइन को दोपहर में ठीक किया गया है और कुछ देर बाद से फिर से बिजली की आवाजाही शुरू हो गई. देर शाम तक संकट रहा. दुर्गाबाड़ी सबस्टेशन से जुड़े सूरजकुंड में भी सप्लाई प्रभावित रही. सुबह तक बिजली प्रभावित होने से हजारों परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ी. घरों में जलसंकट हो गया.


गोरखपुर (ब्यूरो).बिजली कर्मचारियों के मुताबिक यूनिवर्सिटी सबस्टेशन से जुड़े बिलंदपुर के पास 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से करीब दो सौ से अधिक घरों की सप्लाई प्रभावित हो गई। बारिश बंद होने के बाद कर्मचारियों ने नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू किया। रविवार को दोपहर 12 बजे सप्लाई बहाल की। बिलंदपुर के रमेश सिंह ने बताया कि सुबह बिजली कटने से घर में पानी का संकट खड़ा हो गया। लगातार कटौती से इनवर्टर भी जवाब दे गए। कंज्यूमर्स को पूरे दिन इलेक्ट्रिक उपकरणों के जलने व खराब होने की चिंता सताती रही। राजेश पांडेय ने बताया कि बार-बार बिजली कटौती से उपकरण खराब हो रहे हैं। बार बार शिकायत के बाद भी बिजली निगम कोई उपाय नहीं कर रहा है। पैडलेगंज निवासी रवि तिवारी ने बताया कि पूरे दिन बिजली की आवाजाही बनी रही। बारिश के दौरान तेज आवाज सुनाई दी। बिजली के जिम्मेदारों के पास कॉल की गई तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। किसी तरह से रात काटनी पड़ी। इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शाहपुर व पादरी बाजार सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसको लेकर कंज्यूमर्स में आक्रोश व्याप्त है। रुस्तमपुर के एसडीओ ने बताया, बारिश के कारण जजेज कंपाउंड के पास पेड की डाली एलटी लाइन और पोल पर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी वजह से कई घण्टों तक कंज्यूमर्स को बिजली सुविधा नहीं मिल सकी। राप्तीनगर सबस्टेशन से जुड़े मानबेला मेें जीडीए की ओर से नाला खुदाई के दौरान अंडरग्राउंड केबिल कटने से आपूर्ति बाधित हुई। दाउदपुर में भी सप्लाई बाधित रही। जजेज कम्पाउंड के पास पेड़ की डाली गिरने से पोल क्षतिग्रस्त बारिश के चले रुस्तमपुर सबस्टेशन से जुड़े जजेज कम्पाउंड के पास आधी रात पेड़ गिरने से एलटी लाइन का पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी वजह से इलाके की सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित हो गई। इसकी जानकारी लोगों ने बिजली विभाग के अफसरों को दी। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया लेकिन रात में उनका प्रयास विफल रहा। किसी तरह से दूसरी लाइन से सप्लाई बहाल की जा सकी। रविवार की सुबह लाइन और पोल लगाने का कार्य शुरू हुआ। सुबह 9 बजे पोल लगाने का कार्य पूरा हो सका।
तेज हवा और बारिश के चलते फाल्ट से इलाके की सप्लाई प्रभावित हुई। बारिश बंद होने के बाद बिजली आने का इंतजार किया गया, लेकिन जब सप्लाई नहीं बहाल हुई तो विभाग के अधिकारियों के पास कंप्लेन की गई। भोर में सप्लाई बहाल होने पर राहत मिली।मनीष उपाध्याय, भगत चौराहा बार-बार बिजली कटौती से उपकरणों की सेहत खराब हो रही है। बार बार शिकायत के बाद भी बिजली निगम कोई उपाय नहीं कर रहा है।विजयलक्ष्मी सिंह, गीताप्रेसपूरे दिन बार-बार बिजली कटती व जुड़ती रही। बारिश के दौरान तेज आवाज सुनाई दी। इसके बाद पता चला कि ट्रांसफार्मर जल गया है। राजेश पांडेय, बिलंदपुर बिजली के जिम्मेदारों के पास कॉल की गई तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। किसी तरह से रात काटनी पड़ी। इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ी।-अतुल तिवारी, तारामंडल कंट्रोल रूम में 12 कंप्लेन बारिश की वजह से अलग-अलग मोहल्लों से 12 कंप्लेन कंट्रोल रूम में पहुंचीं। इसमें सबसे ज्यादा फॉल्ट की थीं। हालांकि, कंट्रोल रूम के कर्मचारी ने कंप्लेन दर्ज कर फाल्ट दुरुस्त कराने के लिए संबंधित अधिकारी को सूचना दी। बारिश के चलते कुछ जगहों पर फाल्ट और पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। बिजली कर्मचारियों को लगाकर सप्लाई बहाल कराई गई। ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive