जिले की थोक मंडी में महंगाई कम है पर फुटकर में महंगाई आसमान छू रही है. फुटकर किराना व्यापारियों ने एक बार दाम बढ़ा दिए तो घटाते नहीं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।थोक दाल व्यापारियों के अनुसार दाल में 10 रुपए की तेजी है। वहीं, चीनी में 100 रुपए की तेजी बीते दिनों देखी गई थी। दाल में देखा जाए तो दाम करीब 15-20 फीसदी बढ़ चुके हैं। बीते दो-तीन महीनों के दौरान ही अरहर की कीमतों में 300 रुपए क्विंटल की तेजी आ चुकी है। सरकार भी अरहर की कीमतें नियंत्रित करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है। सरकार ने आयातकों, मिलरों, कारोबारियों और स्टॉकिस्टर्स आदि के पास मौजूद अरहर के स्टॉक की निगरानी करेगी। साहबगंज मंडी स्टॉकिस्टस पर सरकार की नजर है।तीन महीने में 15-20 परसेंट बढ़े दाम


साहबगंज के दाल थोक कारोबारी पवन सिंघानिया ने बताया कि देश में अरहर की पैदावार कम होने से अरहर दाल की उपलब्धता कम है। जिससे इसके दाम बढ़ रहे हैं। बीते दो-तीन दिन के दौरान ही अच्छी गुणवत्ता वाली अरहर दाल के दाम 300 रुपए बढ़कर 11,900-12,000 रुपए प्रति क्विंटल हो चुके हैं। एक्सपर्ट के अनुसार इस आवक में कमी के कारण इस साल जनवरी से अब तक अरहर की कीमतें करीब 15 परसेंट बढ़ चुकी हैं। अफ्रीका में अरहर की फसल कमजोर होने की संभावना से इसके दाम बढ़ेंगे और देश में इसका आयात भी कम हो सकता है। इससे अरहर की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं दिख रही है।खुदरा बाजार में भी दाल हुई महंगीकिराना व्यापारियों के मुताबिक इस समय खुदरा बाजार में दाल 100 से 130 रुपए किलो बिक रही है। हालांकि, प्रदेश में अरहर दाल की औसत खुदरा कीमत 125 रुपए किलो है। पिछले साल इन दिनों यह कीमत 102.66 रुपए किलो थी। इस तरह साल भर में अरहर दाल के औसत खुदरा भाव करीब 20 रुपए बढ़ चुके हैं। वहीं, चीनी थोक में 40 रुपए प्रति किलो है और फुटकर में 44-45 रुपए बेच रहे है। दो दिन के पहले चीनी में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई थी, लेकिन फिर पुराने रेट में आ गई है।खाद्य सामग्री के रेट (रुपए प्रति केजी में) सामान थोक फुटकरअरहर पुखराज -- 118 -- 130अरहर सूरजमुखी -- 109 -- 120अरहर डायमंड -- 76 -- 88मटर -- 55 -- 60चना -- 58 -- 65मटर दाल -- 50 -- 58चना दाल -- 65 -- 75काली दाल उड़द -- 79 -- 85मसूर -- 64 -- 67छोला बड़ा (मोटा हीरा) -- 114 -- 130

खड़ी मूंग -- 94 -- 105मूंग धुली -- 96 -- 108मूंग छिलका -- 95 -- 108(नोट: रेट थोक व्यापारी और मिलर्स के अनुसार हैं.) दाल में 10 रुपए की तेजी इस समय आई है। चीनी ने भी दो दिन पहले उछाल मारी थी। सरसों के तेल में 146 रुपए प्रति लीटर थोक में और आटा 28 रुपए है। पवन सिंघानिया, थोक व्यापारी पिछले माह के अपेक्षा इस माह दाल के दाम बढ़े हैं। किराना स्टोर वाले ने बहुत महंगा सामान दिया है।निवेदिता श्रीवास्तव, हाउसवाइफसरकार को महंगाई को कंट्रोल करना चाहिए। इससे घरेलू बजट बिगड़ता है। दाल-चीनी सहित किराने का हर सामान महंगा हो गया है।डॉ। नेहा, दाउदपुर

Posted By: Inextlive