बढ़ती महंगाई के बीच सेंट्रल गवर्नमेंट ने पब्लिक को बड़ा रिलीफ दिया है. पेट्रोल-डीजल के रेट्स पर एक्साइज डय्टी 9.50 रुपए और 7 रुपए कम की गई है. इस देशव्यापी रिलीफ का लाभ गोरखपुराइट्स को भी मिलेगा. शनिवार को गोरखपुर में पेट्रोल व डीजल के नए रेट नहीं लागू हुए. नए रेट रविवार से लागू होने की उम्मीद है. रविवार से पेट्रोल के नए रेट 95.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल के रेट 90.11 रुपए प्रति लीटर होने की संभावना है. गोरखपुराइट्स को करीब 60 दिन बाद यह राहत मिलने जा रही है. शनिवार को पेट्रोल 105.49 रुपए व डीजल 97.11 रुपए प्रतिलीटर बिका.


गोरखपुर (ब्यूरो).बता दें, 22 मार्च के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। मगर इस कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिलने वाली है। इससे पहले पिछले साल 3 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल सेंट्रल गवर्नमेंट ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इस प्रकार पेट्रोलियम कारोबारियों का कहना है कि गवर्नमेंट ने सात माह के अंदर दूसरी बार यह राहत दी है। चुनाव परिणाम बढ़े थे दामबता दें, विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 12 दिन के बाद 22 मार्च को पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़े थे। नवंबर 2021 की बात करें तो करीब 137 दिन बाद पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़े थे और अब करीब 60 दिन बाद फिर राहत मिलने जा रही है।


पेट्रोल में डेली का बहुत ज्यादा पैसा लग जा रहा था। कीमतों में गिरावट आने से बहुत ही ज्यादा राहत मिलने वाली है। आदित्य राय, सुबा बाजार आम आदमी को इतना महंगा पेट्रोल भरवाने में काफी दिक्कत होती है। एक्साइज ड्यूटी घटने से पब्लिक को काफी राहत होगी। शाश्वत दुबे, सुबा बाजार

तेल की कीमत इतनी ज्यादा होने के कारण कहीं जाने के लिए काफी सोचना पड़ता था। दाम कम होने के बाद ऐसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।अजय कुमार, मोहद्दीपुर हम आम आदमी हैं। पेट्रोल में रोज काफी पैसा लग रहा था, जिसको मेंटेन करना बहुत ही मुश्किल हो रहा था। कीमतें घटने से राहत मिलेगी।बाबु, असुरन सरकार ने 7 माह के अंदर दूसरी बार एक्साइज डयूटी कम की है। इससे डीलर्स को नुकसान होगा। हालांकि, कस्टमर्स को राहत मिलेगी। काफी माल डीलर्स के पास स्टॉक है। एक्साइज डयूटी कम होने से अब उन्हें काफी कम रेट पर बेचना होगा, जिसका आर्थिक नुकसान डीलर्स को उठाना पड़ेगा। राजन शाही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उप्र पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन

Posted By: Inextlive