हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2022 के लिए एक्शन प्लान जारी कर दिया है. इसके साथ ही फॉर्म भरने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इस बार 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुकद्दस हज के सफर पर जाने का मौका नहीं मिल सकेगा. हज कमेटी ने जारी गाइडलाइन में मैक्सिमम एज लिमिट 65 साल तय कर दी है. वहीं एक कवर पर सिर्फ 5 लोगों को जाने की परमिशन होगी. हज का सफर 36 से 42 दिन का होगा. 31 जनवरी तक हज के लिए आवेदन किए जा सकते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कोविड संक्रमण को देखते हुए इस बार हज कमेटी ने सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मांगे हैं। इसके अलावा फॉर्म भरने का कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा। सफर पर जाने की चाह रखने वाले आजमीन को फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी। पहली किस्त 81000 रुपए तय की गई है। ऑप्शन के तौर पर हज कमेटी की मोबाइल एप पर भी सुविधा दी गई है, जिसके जरिए लोग मोबाइल पर ही अपना फॉर्म भर सकेंगे। एप में ट्यूटोरियल भी दिया हुआ है, जिसके जरिए पहली बार फॉर्म भरने वाला व्यक्ति भी आसानी से इसकी प्रॉसेस समझ सकेगा और अपने फॉर्म भर लेगा।घट गए इंबार्केशन प्वाइंट


हज 2022 के लिए इस बार इंबार्केशन प्वाइंट्स में भी चेंजेज किए गए हैं। 21 की जगह सिर्फ 10 इंबार्केशन प्वाइंट्स तय किए गए हैं, जहां से सफर पर जाने वाले मुसाफिर अपना फ्लाइट पकड़ेंगे। पश्चिमी यूपी को छोड़कर ज्यादातर मुसाफिरों को लखनऊ से फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। सभी हज मुसाफिरों को डिजिटल हेल्थ कार्ड, 'ई-मसीहा स्वास्थ्य सुविधा, मक्का-मदीना में ठहरने की बल्डिंग/ट्रांसपोर्टेशन की जानकारी, भारत में ही देने वाली 'ई-लगेज टैगिंग की सुविधा भी दी जाएगी। भारत और सऊदी अरब में हज 2022 के लिए हज पर जाने वाले लोगों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल और हेल्थ और हाइजीन के सम्बन्ध में विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। बिना मेहरम वाले अप्लीकेशन को डायरेक्ट एंट्रीनकवी ने कहा कि बिना 'मेहरम (पुरुष रश्तिेदार) के करीब 3000 से अधिक महिलाओं ने हज 2020-2021 के लिए आवेदन किया था। वह आवेदन हज 2022 के लिए भी मान्य रहेंगे। बिना 'मेहरम के हज पर जाने वाली सभी महिलाओं को बिना लॉटरी के हज पर जाने की व्यवस्था की गई है।यहां से मिलेगी फ्लाइट - - अहमदाबाद- बेंगलुरु- कोच्चि- दिल्ली - गुवाहटी- हैदराबाद- कोलकाता- लखनऊ- मुंबई- श्रीनगरयह डॉक्युमेंट्स करने हैं अपलोड - - पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज- लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ- कैंसिल चेक की कॉपी- अड्रेस प्रूफ की कॉपीहाईलाइट्स - - 65 साल है एज लिमिट- एक कवर पर पांच मुसाफिर कर सकेंगे सफर- 36-42 दिन का होगा हज का सफर- 45-65 साल की महिलाएं हज पर बिना महरम जा सकेंगी- डिपार्चर के लिए बनाए गए 10 इंबार्केशन प्वाइंट्स- एनआरआई के लिए कोविड-19 की वजह से व्यवस्था नहीं- प्रोविजनली सेलेक्टेड आजमीन को 81000 जमा करनी होगी पहली किस्त- 31 दिसंबर 2022 से पहले बना मशीन रीडेबल पासपोर्ट जरूरी

इंपॉर्टेंट डेट्स - रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की शुरुआत - 1 नवंबर 2021फॉर्म भरने की लास्ट डेट - 31 जनवरी 2022कुर्रा रिजल्ट - फरवरी 2022एडवांस हज अमाउंट जमा करने की लास्ट डेट - 1 मार्च 2022वेट लिस्टेड पिलग्रिम जारी करने की डेट - 10 मार्चफ्लाइट रवानगी - 31 मई 2022

Posted By: Inextlive