आजादी के अमृत महोत्सव और इंडिपेंडेंस डे प्रोग्राम के चलते नौकायन पर भारी भीड़ उमडऩे के लिए दो दिन का रूट डायवर्जन किया गया है. 14 और 15 अगस्त को सिर्फ नौकायन पर घूमने वाले लोगों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा. वह भी सिर्फ बनाए गए पार्किंग स्थल तक जाएंगे. बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है इनके लिए रूट तय किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).इन रास्तों से गुजरेंगे वाहन- देवरिया, खोराबार व चिडिय़ाघर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन नौकायन की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन पैडलेगंज से देवरिया बाईपास रोड तिराहा से हनुमान मंदिर तिराहा होकर जाएंगे।- इसी प्रकार देवरिया, खोराबार एवं चिडिय़ाघर की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायन की तरफ प्रतिबंधित रहेगा, यह वाहन हनुमान मंदिर से देवरिया बाईपास रोड तिराहा से जाएंगे।- पैडलेगंज से नौकायन घूमने जाने वाले चार पहिया वाहन सर्किट हाउस मोड़ से आगे जाना प्रतिबंधित रहेगा, इन चार पहिया वाहनों को सर्किट हाउस मोड़ से डायवर्जन करके सर्किट हाउस मुख्य गेट के बगल में पार्क कराया जाएगा।- सर्किट हाउस पार्किंग भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायन की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन को प्रेक्षागृह मोड़ से डायवर्जन करके प्रेक्षागृह के सामने, पीछे एवं बगल के रोड पर साइड में पार्क कराया जाएगा।


- सर्किट हाउस पार्किंग व प्रेक्षागृह पार्किंग के भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायन की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन को चंपा देवी पार्क मोड़ से डायवर्जन करके चम्पा देवी पार्क में पार्किंग कराया जाएगा।

- हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायन घूमने आने वाले चार पहिया वाहन को ट्रांसफार्मर तिराहा से नौकायन की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा, यह वाहन ट्रांसफार्मर तिराहा सें डायवर्जन करके महंथ दिग्विजय नाथ पार्क में पार्किंग कराया जाएगा।- महंत दिग्विजय नाथ पार्किंग भर जाने पर किसी भी चार पहिया वाहन को हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायन की तरफ आना प्रतिबन्धित रहेगा, यह वाहन देवरिया बाईपास रोड तिराहा से पैडलेगंज होकर नौकायन की तरफ जाएंगे।यहां होगी पार्किंग- महंत दिग्विजय नाथ पार्क- सर्किट हाउस मुख्य द्वार के बगल में- बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह के सामने, पीछे व बगल में।- चंपा देवी पार्क पार्किंग।

Posted By: Inextlive