'हेलो सर मैं खुशब सिंह बोल रही हूं. मेरा पर्स चोरी हो गया है. अच्छा तो आप कहां से बोल रही हैं? मैं राजघाट थाना के पास हूं. ठीक है वेट कीजिए जल्द ही आप को पुलिस की सहायता उपलब्ध हो जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सूचना देने के पांच मिनट के भीतर पीआरवी 0234 पहुंच गई। जवान ने पूछा तत्काल ही कॉलर से संपर्क कर लिया.Ó लेकिन जब टीम सामने पहुंची तो पता लगा कि राजघाट थाना पर आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्राओं के लिए आयोजित अवेयरनेस कैंप में उनको पुलिस की वर्किंग की जानकारी दी जा रही थी। एसएसपी डॉ। विपिन ताडा टीम के जवान को देखकर मुस्कुरा उठे। उन्होंने रिस्पांस टाइम अच्छा देखकर शाबासी भी दी। शनिवार को मिशन शक्ति अभियान 3.0 के तहत शनिवार को आर्मी स्कूल की छात्राएं गोरखपुर के राजघाट थाने पहुंची थीं।बारीकियों को समझा, जाना कैसे मुसीबत में बुलाएं पुलिस
इस दौरान छात्राओं ने जाना कि उनकी पुलिस कैसे काम करती है? किस तरह अपराधियों की धरपकड़ करती है? एक छात्रा को थानेदार की कुर्सी पर बैठाया गया। जबकि एक स्टूडेंट को पुलिस की जीप में थानेदार की जगह बैठने का मौका मिला। एसएसपी ने पुलिस के सिस्टम की जानकारी देते हुए वॉयरलेस से प्रसारित होने वाली सूचनाओं और उनकी अहमियत से भी छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान छात्राओं को 1090- वीमेन पावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन,181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एसएसपी ने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।महिला हेल्प डेस्क से लेकर सीखा एफआईआर का तरीका इस दौरान छात्राओं को थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, थाने के कन्ट्रोल रूम के बारे में बताया गया। महिला सुरक्षा दल कैसे काम करता है? इसकी विधिवत जानकारी देते हुए टीम को सूचना देने के लिए भी कहा गया। एसएसपी ने कहा कि ऐसे मामलों में नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। मनचलों, शोहदों और अराजक तत्व से परेशानी होने पर तत्काल फोन करें पुलिस उनके साथ है और कड़ी कार्रवाई होगी। छात्राओं ने थाने स्तर की कार्यशैली को जानने के लिए थाना कार्यालय, थाना बंदी गृह, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण किया और जानकारी ली। छात्राओं ने सीखा कि शिकायत पर कैसे एफआईआर दर्ज होती है? इस मौके पर एसपी क्राइम इंदु प्रभा सिंह, सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन वंदना, प्रोफेसर ओंकारनाथ तिवारी ने छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला एसएचओ, एसएचओ राजघाट सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसएसपी की तरफ से सभी छात्राओं को डॉयरी भेंट की गई। कुल 53 स्टूडेंट्स और पांच टीचर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive