GORAKHPUR: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेट डिक्लेयर होने के बाद परीक्षार्थियों ने रिवीजन स्टार्ट कर दिया है. 16 जनवरी से सीबीएसई बोर्ड के प्रैक्टिकल्स शुरू हो रहे हैं. इसमें एक्सटर्नल के साथ इंटरनल एग्जामिनर की नो एंट्री होगी. दोनों अलग-अलग कमरों में स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे वहीं दोनों के अलग-अलग मा‌र्क्स भी काउंट किए जाएंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स भी मेंटली प्रीपरेयर हो चुके हैं. स्कूल की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.

-आज से शुरू हो रहे हैं सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल्स, एक्सटर्नल व इंटरनल एग्जामिनर्स के लिए होंगे अलग-अलग कमरे

ताकि मा‌र्क्स देने में बनी रहे पादर्शिता
16 जनवरी से सीबीएसई बोर्ड के प्रैक्टिकल्स स्टार्ट हो रहे हैं। जो 15 फरवरी तक चलेंगे। इस बीच क्लास 10वीं के परीक्षार्थी केवल इंटरनल प्रैक्टिकल्स देंगे। वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स एक्सटर्नल व इंटरनल दोनों के सामने प्रैक्टिकल्स देना है। एक्सटर्नल एग्जामिनर्स दूसरे सिटी से आएंगे और 12वीं स्टूडेंट्स के एग्जाम लेंगे। वहीं स्कूल के टीचर्स इंटरनल एग्जामिनर के तौर पर स्टूडेंट्स से सवाल करेंगे। इस बार सीबीएसई ने व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था की गई।

फैक्ट फीगर
(2017-18)

- 10वीं में परीक्षार्थियों की संख्या - 12,000

- 12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या - 8,000

- कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या - 19

- बोर्ड प्रैक्टिकल शुरू होने की तारीख- 16 जनवरी से

- बोर्ड एग्जाम शुरू होने की तिथि - 5 मार्च से

अलग-अलग प्रैक्टिकल लेंगे
इन सभी परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल्स 16 जनवरी से स्टार्ट हो रहे हैं। इसमें इंटरनल और एक्सटर्नल एग्जामिनर्स अलग-अलग प्रैक्टिकल लेंगे। सीबीएसई बोर्ड एग्जामिनेशन के लिए कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
दीपिका अरोड़ा, को-आर्डिनेटर, सीबीएसई बोर्ड

Posted By: Inextlive