Gorakhpur : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के मैथमैटिक्स डिपार्टमेंट में इंटरनेशनल सेमिनार ऑर्गेनाइज किया गया. इसमें बतौर चीफ गेस्ट यूनिवर्सिटी आफ निसविजिग्रडासका सर्बिया के फेमस मैथमेटिशियन प्रो.लुज्विका एस वेलिमिरोविक रहे. इस दौरान स्टूडेंट्स और रिसर्च स्कॉलर्स को उन्होंने मोटीवेट करते हुए कहा कि नये आइडियाज और पॉसिबिल्टीज की तलाश के लिए रिसर्च का बड़ा महत्व है. यह अच्छा है कि रिसर्च वर्क हो भी रहे हैं लेकिन मैथ्स की फील्ड में रिसर्च यूथ को अपनी रिसर्च क्वालिटी को बनाने के लिए विशेष रूप से प्रयास करना चाहिए.


मैथ्स के डिफरेंट पहलुओं पर हुआ डिस्कशनमैथ्स एंड स्टैटिक्स डिपार्टमेंट और दि टेंसर सोसाइटी के ज्वाइंट कोऑर्डिनेशन में ऑर्गेनाइज इस सेमिनार में मैथ्स के डिफरेंट पहलुओं पर डिस्कशन हुआ। इस दौरान चीफ गेस्ट ने मैथ्स की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जियोमैट्री के डिफरेंट पहलुओं से लोगों को अवेयर किया। वहीं पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी प्रो.यूपी सिंह को उनके 80वें बर्थडे पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने अड्रैस ऑफ वेलकम के साथ वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी, सभी गेस्ट और पार्टिसिपेंट्स ने खड़े होकर अभिनंदन किया। प्रो। यूपी सिंह ने मैथमेटिकल साइंस की महत्ता पर डीटेल्ड चर्चा की। उन्होनें यूथ रिसर्च स्कॉलर्स को मैथ्स के क्षेत्र में अपार संभावनाएं होने की भी बात बताई। टेक्निकल सेशन में एक्सपट्र्स ने दिया टिप्स
सेमिनार के फस्र्ट डे पांच टेक्निकल सेशन में एएमयू, अलीगढ़ से आए प्रो। जफर अहसन ने मैथ्स और साइंस की अदर ब्रांचेज में टेंसर के महत्व को डीटेल में समझाया। प्रो। लुसबिका एस वेलीमिरोविच, सर्विया, डा। विकार खान, अलीगढ़, प्रो। पीएन पांडेय, इलाहाबाद, प्रो.हसन शाहिद, नई दिल्ली, प्रो। सुबनाय चक्रवर्ती, कोलकता, डा। एसएनपी गुप्ता ने इनवाइटेड लेक्चर प्रेजेंट किए। इस दौरान डिफरेंट प्लेसेस से आए रिसर्च स्कॉलर्स ने अपने रिसर्च पेपर प्रेजेंट किए।

Posted By: Inextlive