Gorakhpur : फ्राइडे को आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम बिल्कुल मजाक बनकर रह गया. आईटीआई में एडमिशन की चाहत रखने वाले 27 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स की लंबी तैयारी जहां दांव पर थी वहीं व्यवसायिक परीक्षा परिषद ने औने-पौने एग्जाम कराके पल्ला झाड़ लिया. चरगावां स्थित आईटीआई में सुबह से ही एडमिट कार्ड के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ लग गई. कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर छात्रों का गुस्सा फिर भड़क उठा और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठी पटककर किसी तरह स्टूडेंट्स को कंट्रोल किया. कई छात्राएं कूड़े की तरह फेंके गए एडमिट कार्ड में अपना प्रवेश पत्र ढूंढती नजर आईं. भारी अनियमितताओं के बीच एंट्रेंस एग्जाम एक से डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हो सका.


सेंटरों पर हंगामा, नारेबाजी आईटीआई एग्जाम के लिए सिटी में दो मीटिंग में कुल 47 सेंटर बनाए गए थे। यहां एंट्रेंस एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू होना था। कई स्टूडेंट्स समय पर सेंटर पहुंच गए लेकिन वहां न तो पेपर था और न ही कोई कुछ बताने वाला। स्टूडेंट्स को लगा कि शायद एग्जाम टल गया है, लेकिन सेंटर्स पर मौजूद टीचरों ने उन्हें पेशेंस रखने को कहा। कई सेंटरों पर छात्रों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने जमकर हंगामा, नारेबाजी की। एग्जामिनेशन कंट्रोलर को घेरा एडमिट कार्ड न मिलने से नाराज छात्रों ने एग्जामिनेशन कंट्रोलर की गाड़ी को घेर लिया। रास्ता ब्लॉक कर देने से एग्जामिनेशन कंट्रोलर करीब एक घंटे देर से ट्रेजरी पहुंचे, उसके बाद ही पेपर निकल सका। इसके बाद सेंटरों को एंट्रेंस एग्जाम सेंटर पर भेजा जा सका। इस कवायद में कई सेंटरों पर पेपर डेढ़ घंटे देर से पहुंचा।


जहां पहुंचे वहीं दे दिया एग्जाम

भारी अव्यवस्था होने की वजह से एग्जाम कंडक्ट कराने वालों के हाथ पांव फूलने लगे। इसके लिए उन्होंने जैसे-तैसे पेपर कराने का फैसला कर डाला। सभी सेंटर हेड्स को निर्देशित कर दिया गया कि जो भी स्टूडेंट्स पहुंचे उसे एग्जाम में शामिल होने दिया जाए। इस कारण कुछ सेंटर्स पर स्टूडेंट्स की ओवर गैदरिंग हो गई तो कुछ सेंटर्स पर स्टूडेंट्स की संख्या काफी कम रही। सुबह से दोपहर तक होता रहा एंटें्रसएग्जाम पेपर टाइम से न पहुंचने और एडमिट कार्ड प्रॉपरली न बंट पाने की वजह से एंटे्रंस एग्जाम किसी सेंटर पर तय समय पर शुरू नहीं हो सका। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तक जो भी स्टूडेंट जिस किसी सेंटर पर पहुंचा उसे परीक्षा में शामिल कर लिया गया। इस तरह सुबह 9 बजे से शुरू होने वाला एंटें्रस एग्जाम दोपहर सेकेंड मीटिंग शुरू होने तक चलता रहा। फिर हुई तोड़-फोड़आईटीआई का एग्जाम पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया। थर्सडे रात हुई तोड़-फोड़ की घटना से भी चरगांवा स्थित आईटीआई कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने सबक नहीं लिया और सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। फ्राइडे की सुबह एडमिट के लिए पहुंचे स्टूडेंट्स ने फर्नीचर, कंप्यूटर से लेकर दरवाजे और खिड़कियों को निशाना बनाया। 47 सेंटर्स पर 27765 थे रजिस्टर्ड

आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिटी के 47 सेंटर्स पर कुल 27765 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें से 25089 कैंडिडेट्स एग्जाम में अपीयर हुए जबकि 2676 एग्जाम देने से वंचित रह गए। आईटीआई चरगांवा के प्रिंसिपल अरविंद कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में कराई गई। दूसरी पाली में 2 सेंटर्स पर 1500 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया।

Posted By: Inextlive