नए साल के आगमन पर शुक्रवार की रात पुलिस की टीमें सड़क पर मौजूद थीं. कैंट एरिया में खुद इंस्पेक्टर मोबाइल रहकर निगरानी करते रहे. बावजूद इसके मोहद्दीपुर पुलिस चौकी के पास बेकरी शॉप में कटरैन हटाकर चोरों ने तीन लाख रुपए की चोरी कर ली. शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे ऑनर ने पुलिस को सूचना दी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मोहद्दीपुर मोहल्ला निवासी मुदित साहनी की चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने ही बेकरी की दुकान है। रात में करीब सवा 12 बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए। शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि शेड हटा हुआ है। दुकान में सामान भी तितर-बितर पड़ा हुआ है। उन्होंने सीसीटीवी खंगाला तो देखा कि एक व्यक्ति ऊपर से कटरैन हटाकर घुस रहा है। तीन दिन की बिक्री का पैसा लेकर गए चोर पीडि़त ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिया। फुटेज में चोर सामान समेटते नजर आ रहा है। मुदित ने पुलिस को बताया कि तीन दिन की बिक्री का करीब डेढ़ लाख रुपया इकट्ठा था। पुलिस चौकी के पास दुकान होने की वजह से वह पैसा लेकर घर नहीं जाता था। उधर खोराबार एरिया के जंगल सिकरी में चोरों ने एक मकान खंगाल लिया।
घटना की सूचना पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपित पकड़ लिए जाएंगे। शशिभूषण राय, एसएचओ कैंट

Posted By: Inextlive