- निगम ने मांगी लाइन लॉस वाले फीडरों की लिस्ट

GORAKHPUR : अब तक तो महानगर विद्युत वितरण निगम के अफसर बिजली कटौती और बिजली चोरी से ही परेशान रहते?थे, लेकिन अब उनकी परेशानी बढ़ाई है लाइन लॉस और जर्जर तारों ने। अफसर इसलिए हैरान हैं क्योंकि जिस लाइन में फॉल्ट कम होती था, उस पर भी लाइन लॉस बहुत बढ़ गया है। इसे देखते हुए पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के अफसरों ने महानगर विद्युत वितरण निगम को लेटर लिख लाइन लॉस वाले फीडरों की जानकारी देने को कहा है।

मांगी लाइन लॉस वाले फीडरों की लिस्ट

गोलघर के एक्सईएन एके सिंह के मुताबिक वैसे तो सभी फीडर पर लाइन लॉस होता है, लेकिन लालडिग्गी सब स्टेशन से निकलने वाले हिंदी बाजार फीडर के लाइन लॉस ने परेशान कर रखा है। इसे रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई विकल्प नहीं मिला है। 8 जून को पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम द्वारा महानगर विद्युत वितरण निगम को पत्र लिखकर सिटी में लाइन लॉस वाले फीडरों की सूची मांगी है। साथ ही पत्र में यह भी लिखा है कि इनको रोकने के लिए कोई ठोस उपाय जल्द से जल्द निकाला जाए।

ऐसी जानकारी मुख्यालय से मांगी गई थी, इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। लाइनलॉस रोकने के लिए जल्द उपाय किए जाएंगे।

एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive