- पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की

-सहन की जमीन के पास निर्माण कराने को लेकर पट्टीदार से हुआ था विवाद

हरपुर बुदहट इलाके के बरयाभीर उर्फ नकहा गांव में जमीन विवाद की पंचायत में दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान विवाद करने से रोक रहे कमला (60) के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। वहीं, मारपीट में छह अन्य लोग जख्मी हो गए। पंचायत के दौरान हत्या की खबर पाते ही पुलिस दौड़ पड़ी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक कमला के बेटे जयगोविंद यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट, हत्या, धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है।

जानकारी के मुताबिक, बरयाभीर उर्फ नकहा में मंगलवार को दिन में 9.30 बजे गांव के रमाशंकर और रामशीष के बीच जमीन बंटवारे को लेकर पंचायत चल रही थी। दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे। इसी दौरान पंचायत में विवाद शुरू हो गया। पड़ोसी कमला यादव भी विवाद सुलझाने के लिए गए थे। मारपीट होता देख कमला ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो पुरानी रंजिश को लेकर पंचायत में जुटे गांव के एक दर्जन से अधिक लोग हमलावर हो गए और मारपीट शुरू हो गया। जिसमें कमला यादव के सिर पर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बिंदु देवी (42), जयगोविंद (35), शकुन्तला देवी (32), नीतू देवी (28 ), रीतु (18), ज्ञानमती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बावत थानाध्यक्ष जटाशंकर का कहना था कि तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive