चौरीचौरा में सैनिक को शहीद का दर्जा दिलाने के बहाने उत्पात मचाने के मुख्य आरोपित सपा नेता मनुरोजन यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. 25 हजार रुपए को इनाम आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें चौरीचौरा से लेकर लखनऊ तक दबिश दे रही थीं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को चौरीचौरा पुलिस ने पकड़ लिया है। एसएसपी ने बताया कि अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।जाम लगाकर काटा था बवाल25 मार्च को झंगहा एरिया निवासी सैनिक की बॉडी को सड़क पर रखकर लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। लोगों ने पुलिस पर हमला करके कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। आगजनी करते हुए पब्लिक को भी परेशान किया। इस मामले पुलिस ने सात अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए जिसमें कुल 56 नामजद सहित 200 अज्ञात पर एफआईआर हुई। घटना के बाद पुलिस ने 13 आरोपितों को अरेस्ट कर लिया गया था, लेकिन अन्य की तलाश जारी थी।जारी हुआ था 25-25 हजार का इनाम


इस मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए चौराहों पर पोस्टर लगवाए। पहचान बताने वालों को एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की। खोराबार के मिर्जापुर निवासी मनुरोजन यादव, सपा नेता नरसिंह यादव और उसके सहयोगी अरविंद यादव के खिलाफ 25-25 हजार रुपए का इनाम जारी किया। आरोपितों की तलाश में पुलिस की कुल 10 टीमों को लगाया गया। जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।मनुरोजन ने किया सरेंडर, तीन को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस की दबाव में आकर शुक्रवार को मनुरोजन यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह जब कोर्ट पहुंचा तो इसकी भनक पुलिस को नहीं लग सकी। पहले से की गई तैयारी के मुताबिक वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पहुंचा। उसने कोर्ट के सामने समर्पण किया। उधर इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों विकास यादव, पप्पू कुमार और सुधाकर यादव को अरेस्ट किया।घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है। जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जाएगा। 25 हजार के इनामी मनुरोजन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। - डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive