-एमसीआई टीम ने किया बीआरडी का इंस्पेक्शन

-तीन सदस्यीय टीम के मेंबर ने अलग-अलग जाकर की जांच

GORAKHPUR: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की तीन सदस्यीय टीम ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज का इंस्पेक्शन किया। टीम ने कॉलेज के सभी प्रोफेसर के रिकार्ड की चेकिंग की। साथ ही टीम के मेंबर ने अलग-अलग जाकर पूछताछ करने के साथ चेकिंग की। टीम के सभी मेंबर दिल्ली जाकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इससे पहले एमसीआई की एक टीम ने फरवरी माह में भी मेडिकल कॉलेज का इंस्पेक्शन किया था।

दिल्ली में तैयार होगी रिपोर्ट

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में फ्राइडे मॉर्निग क्0 बजे एमसीआई की टीम पहुंची। टीम ने ऑडीटोरियम में सभी प्रोफेसर के रिकार्ड की चेकिंग की। इसके बाद टीम का एक मेंबर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। केपी कुशवाहा के साथ पिपराइच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जांच के लिए निकल गए। वहीं दूसरे मेंबर ने पैथालॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ। राजीव मिश्र और तीसरे मेंबर ने गाइनकोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट की अध्यक्ष डॉ। रीना श्रीवास्तव के साथ इंस्पेक्शन किया। टीम ने पैथालॉजी, इमरजेंसी, रेडियोलॉजी, रिकार्ड रूम, लाइब्रेरी और नेहरू हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन किया। टीम अपनी फाइनल रिपोर्ट दिल्ली में जाकर तैयार करेगी। कॉलेज के एसपीएम (सोशल एंड प्रीवेंटिव मेडिसिन) स्टूडेंट अब तीन सीएचसी में ट्रेनिंग ले सकेंगे। सीएचसी भटहट और चरगांवां के बाद पिपराइच स्थित सीएचसी को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive