GORAKHPUR : नए सेशन में एडमिशन के लिए डीडीयू और सेंट एंड्रयूज कॉलेज में फ्राइडे से एंट्रेंस एग्जाम स्टार्ट हो गए. पहले दिन डीडीयू में बीएससी एग्री कल्चर और बीएससी होम साइंस का व सेंट एंड्रयूज कॉलेज में बीएससी बायो और बीएससी मैथ्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम हुआ. बीएससी मैथ्स का एंट्रेंस देने आए बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी थे जिनका पहला टारगेट बीटेक है. ग्रेजुएशन का फॉर्म उन्होंने इसलिए भरा है ताकि साल बर्बाद न हो.


होम साइंस में नहीं रहा रुझानसेंट एंड्रयूज कॉलेज में पहले शिफ्ट में बीएससी बायो का एंट्रेंस हुआ। कॉलेज के प्रॉक्टर डॉ। वीपी सिंह ने बताया कि एग्जाम के लिए कुल 991 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें 96 एबसेंट रहे। बीएससी मैथ्स के पेपर में कुल 1949 कैंडिडेट्स में से 207 एबसेंट रहे। डीडीयू में पहली शिफ्ट में बीएससी एग्रीकल्चर का एग्जाम हुआ, इसमें रजिस्टर्ड 776 कैंडिडेट्स में से 106 स्टूडेंट्स एग्जाम देने नहीं आए। होम साइंस में स्टूडेंट्स का खास इंटरेस्ट देखने को नहीं मिला। इसकी 40 सीट्स के लिए कुल 89 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे, जिसमें 19 एबसेंट रहे।बीएससी मैथ्स का पेपर काफी इजी था। डीडीयू का भी फॉर्म भरा है। जहां पहले एडमिशन हो जाएगा वहां ले लूंगा। डीडीयू को अपना एडमिशन प्रोसेस जल्द करना चाहिए।विनीत
पेपर ईजी था। हालांकि इस बार कॉम्प्टीशन काफी टफ है। यहां के अलावा यूनिवर्सिटी का फॉर्म भरा है। वही पहला प्रिफरेंस भी है।प्रत्यूष यूपीएसईई बीटेक पहला प्रिफरेंस है। अगर काउंसिलिंग में अच्छा कॉलेज मिला तो इंजीनियरिंग अगर नहीं मिला तो ही बीएससी करूंगा।यासिरसिर्फ सेंट एंड्रयूज का फॉर्म भरा है। मुझे लगता है कि यूनिवर्सिटी से अच्छी पढ़ाई यहां होती है। यहीं पर एडमिशन का टारगेट है।खालिफ

Posted By: Inextlive