जिले में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही डेवलपमेंट वर्क शुरू हो गए हैं. इलेक्शन के बाद तत्काल ही परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने की कवायद अफसरों ने शुरू कर दी है. सीनियर अफसरों का कहना है कि पूर्व में जो भी काम शुरू नहीं हो सके थे. उन पर काम किया जाएगा. इसके अलावा पेडिंग पड़े कामों को पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को एक्टिव किया जाएगा. जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि जल्द ही रामगढ़ताल की सूरत बदली हुई नजर आएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो) रामगढ़ताल का सुंदरीकरण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। सोमवार (14 मार्च) को इसका टेंडर खुल जाएगा। करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की इस परियोजना के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने दो महीने पहले ही टेंडर निकाल दिया था। चुनाव में यह कार्य बाधित हो गया। इस योजना में पैडलेगंज से नौकायन तक अट्रैक्टिव रेलिंग बनेगी। प्लेसमेकिंग प्लाजा का कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा। फोकस में लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट व फ्लड मिटिगेशन प्लानगोरखपुर में 4682 करोड़ के महत्वाकांक्षी लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट को गति मिलेगी। गोरखपुराइट्स की उम्मीदें सीएम योगी पर टिकी हैं। वे जल्द केंद्र से गोरखपुर में लाइट मेेट्रो का काम शुरू कराने के लिए सहमति ले लें। इसके अतिरिक्त 3286 करोड़ के फ्लड मिटिगेशन प्लान पर काम होगा, ताकि आगामी बारिश मेें गोरखपुराइट्स को बाढ़ से नहीं जूझना पड़े। वैसे भी सदर विधानसभा में जलभराव की काफी समस्याएं अभी तक आती रही हैं।


नए शामिल हुए गांवों में होंगे 250 से अधिक काम जीडीए और नगर निगम में शामिल हुए 32 गांवों में भी काम होंगे। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 250 कार्य कराए जाएंगे। इनमें 224 का टेंडर हो चुका है। जल्द ही बचे हुए 26 कामों का टेंडर भी कराया जाएगा। टूरिज्म डिपार्टमेंट की 7 करोड़ की योजना

नौ जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद टूरिज्म डिपार्टमेंट की करीब सात करोड़ रुपए की परियोजनाएं थम गई थीं। इनका प्रपोजल भेजा जा चुका है। इनमें करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से गोरखनाथ मंदिर में होने वाला काम भी शामिल है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य नगर निगम के कई काम भी चुनाव आचार संहिता में प्रभावित हुए थे, जिन्हें अब गति मिलेगी। मेयर सीताराम जायसवाल ने बताया, 65 काम स्वीकृत हुए थे। आचार संहिता लग जाने के कारण टेंडर नहीं हो सके। जलकल का 14 करोड़ रुपए का काम जारी है। कचरा कलेक्शन के लिए ट्रैक्टर और ट्रॉली आदि की खरीदी होगी। साथ ही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए भी टेंडर होगा। ट्रांसपोर्ट नगर से रुस्तमपुर, खजांची पर बनेगा फ्लाईओवर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर से रुस्तमपुर और मेडिकल कॉलेज के खजांची चौक पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। दोनों फ्लाईओवर पर करीब 284 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसका प्रपोजल भेजा जा चुका है। टीपी नगर से रुस्तमपुर तक बनने वाले शहर के पहले फ्लाईओवर की लंबाई 2.617 किमी होगी। खजांची चौराहे पर 110 करोड़ रुपए की लागत से करीब एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

इन कामों को भी मिलेगी गति
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम 3.50 करोड़मृत पशुओं के लिए शवदाह संयंत्र 3.50 करोड़पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने के कार्य 11.94 करोड़शहर में जलनिकासी के कार्य 1.90 करोड़नालों का फाइटो रेमेडिएशन से शुद्धिकरण 6.78 करोड़1500 एलईडी स्ट्रीट लाइट 0.50 करोड़ पार्कों का सौंदर्यीकरण 0.34 करोड़ डूडा की तरफ से सड़क और नाली निर्माण कार्य 3.72 करोड़14वें 15वें वित्त, अवस्थापना विकास निधि और नगर निगम निधि से सड़क-नाली निर्माण 38.98 करोड़99.04 करोड़ रुपए की लागत से जेल बाईपास फोर लेन में चौड़ीकरण कार्य 89.05 करोड़ रुपए की लागत से नौसढ़ से पैडलेगंज तक छह लेन चौड़ीकरण, अन्य सड़कों का चौड़ीकरण कार्य इन योजनाओं का चुका है इनॉगरेशन - ड्रग वेयर हाउस - 9.32 करोड़ रुपए- नकहा-मानीराम फोरलेन- 76.28 करोड़- अक्षयपात्र फाउंडेशन का केंद्रीयकृत रसोईघर - 14.02 करोड़- चौरीचौरा-सोनबरसा समपार पर ओवरब्रिज - 59.44 करोड़- सीवरेज योजना - 223.86 करोड़ रुपए- रेलवे बस स्टेशन के सामने मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग - 49.85 करोड़- सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट - 28.40 करोड़- रामगढताल सुंदरीकरण फेज-दो - 35.42 करोड़- सडक-नाली आदि - 15.69 करोड़- ग्रीनवुड अपार्टमेंट-358.36 करोड़ रुपए- गोरक्ष एन्क्लेव- 50.30 करोड़ रुपए
- राप्ती ग्रीन्स- 40.61 करोड़ रुपए- नगर क्षेत्र के 12 स्कूल -62 लाख रुपए- 32 गांवों में सड़क, नाली- 103.58 करोड़ रुपए चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद जीडीए के काम जल्द ही शुरू कराए जाएंगे। रामगढ़ताल किनारे चल रहे प्रोजेक्ट को पूरा कराने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। अन्य विभागों में भी डेवलपमेंट के वर्क शुरू होंगे। प्रेमरंजन सिंह, उपाध्यक्ष जीडीए

Posted By: Inextlive