GORAKHPUR : ग्वालियर में चल रही 59वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट में संडे को एनई रेलवे ने इतिहास रच दिया. 59 साल के इतिहास में एनई रेलवे पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल मुकाबले में एनई रेलवे ने सेंट्रल रेलवे को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया. 18 फरवरी से टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वेस्टर्न रेलवे और एनई रेलवे के बीच खेला जाएगा. फाइनल मैच तीन दिन का होगा.


हर पल बदलता रहा जीत-हार का सिलसिलाग्वालियर में खेली जा रही 59वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच एनई रेलवे और सेंट्रल रेलवे के बीच खेला गया। वेस्टर्न रेलवे पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। पहले बैटिंग करते हुए एनई रेलवे 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 224 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से प्रशांत अवस्थी ने 55 रन, सौरभ दूबे ने 36 रन, अवनीश सिंह ने 26 रन, माजिद खान ने 25 रन और सुजीत ने नाटआउट 24 रन बनाए। जवाब में सेंट्रल रेलवे की टीम 49 ओवर में 219 रन पर आलआउट हो गई। एनई रेलवे की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए सिटी के राकेश कनौजिया ने 4 खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। सौरभ कश्यप और सुजीत यादव ने दो-दो विकेट लिया।

Posted By: Inextlive