GORAKHPUR : शानदार खेल की बदौलत एनई रेलवे ने ऑल इंडिया वीर जूदेव सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. 7 से 13 फरवरी के बीच मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में खेले जा रहे हॉकी टूर्नामेंट में 28 टीमों ने पार्टिसिपेट किया. टूर्नामेंट के सभी मैच नॉकआउट राउंड में खेले गए. मतलब एक मैच में हार और टूर्नामेंट से बाहर. एनई रेलवे ने महाराष्ट्र इलेवन और सीआरपीएफ को हरा कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया. टीम की इस परफॉर्मेंस से कोच और एनई रेलवे की स्पोट्र्स अफसर बहुत खुश हैं.


2-1 से हरा पहुंचा सेमीफाइनल मेंटूर्नामेंट में एनई रेलवे समेत 28 टीमों ने पार्टिसिपेट किया। एनई रेलवे का पहला मुकाबला महाराष्ट्र इलेवन से हुआ, जिसमें एनई रेलवे ने 3-1 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली। ट्यूज्डे को एनई रेलवे की भिड़ंत क्वार्टर फाइनल में सीआरपीएफ से हुई, जिसमें एनई रेलवे को 2-1 से जीत मिली। टीम की ओर से इमरान खान और मो। हनीफ ने एक-एक गोल किया। टीम के कोच जिल्लुर्रहमान ने बताया कि यह बड़ा और कैशमनी टूर्नामेंट है। इसमें देश की सभी बड़ी हॉकी टीम पार्टिसिपेट कर अपना दम दिखाती है।

Posted By: Inextlive