10 मार्च को यूपी का जनादेश सबके सामने आ गया. प्रदेश से बीजेपी के जहां 255 कैंडिडेट्स को जनता ने विधानसभा भेजा है. वहीं सपा के 111 कैंडिडेट्स विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुए हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिव रिफॉर्म एडीआर ने नवनिर्वाचित 403 विधायकों का एनालिसिस किया तो इसमें जहां 51 परसेंट उम्मीदवार क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं. वहीं 91 परसेंट कैंडिडेट्स करोड़पति भी हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो) सबसे अमीर कैंडिडेट मेरठ से बीजेपी के विधायक अमित अग्रवाल हैं, जिन्होंने 148 करोड़ रुपए की सम्पत्ति घोषित की है। इसके अलावा अंबेडकर नगर के सपा विधायक मोहम्मद नासिर दूसरे और जलालपुर के सपा विधायक राकेश पांडेय सबसे अमीर हैं। वहीं सबसे कम सम्पत्ति वाले विधायकों की बात की जाए तो इसमें जहां चित्रकूट के अनिल कुमार प्रधान का नाम सबसे ऊपर है। वहीं, गोरखपुर से बीजेपी विधायक सरवन निषाद दूसरे नंबर पर हैं। सरवन ने महज 72 हजार सम्पत्ति घोषित की है। बीजेपी से औरैया की गुडिय़ा कठेरिया ने 10 लाख सम्पत्ति घोषित की है और वह इस लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर हैं। हाईलाइट्स - 205 विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले51 परसेंट उम्मीदार दागी हैं158 एमएलए पर दर्ज हैं गंभीर मामले91 परसेंट यानी 366 विधायक हैं करोड़पति8.06 करोड़ रुपए है उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति


2017 में 80 परसेंट थे करोड़पतिजनसत्तादल लोकतांत्रिक - 2 में 2कांग्रेस - 2 में 2बीएसपी - 1 में 1किसके कितने करोड़पतिबीजेपी - 255 में से 233सपा - 111 में से 100अपना दल सोनेलाल - 12 में से 9आरएलडी - 8 में से 7सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी - 6 में 6निषाद - 6 में 6जनसत्तादल लोकतांत्रिक - 2 में 2कांग्रेस - 2 में 2बीएसपी - 1 में 1


2022 में 91 परसेंट विधायक करोड़पति2017 में 36 परसेंट विधायक थे दागी2022 में 51 परसेंट विधायक हैं दागीकिसकी कितनी सीट - भारतीय जनता पार्टी - 255समाजवादी पार्टी - 111अपना दल सोनेलाल - 12राष्ट्रीय लोक दल - 8 निर्बल इंडिया शोषित हमारा आम दल - 6एजुकेशनल क्वालिफिकेशन -

87 यानी 22 परसेंट विधायकों की एजुकेशन 8वीं से 12वीं के बीच305 यानी 76 परसेंट उम्मीदवार ग्रेजुएट या उससे ज्यादा पढ़े-लिखे3 उम्मीदवार सिर्फ डिप्लोमा धारक7 कैंडिडेट्स ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर डिक्लेयर की।1 ने नहीं घोषित की एजुकेशनल क्वालिफिकेशनसबसे अमीर प्रत्याशी - प्रत्याशी शहर निर्वाचन क्षेत्र दल कुल सम्पत्तिअमित अग्रवाल मेरठ मेरठ कैंट बीजेपी 148 करोड़मोहम्मद नासिर मुरादाबाद मुरादाबाद रूरल सपा 60 करोड़राकेश पांडेय अंबेडकरनगर जलालपुर सपा 59 करोड़सबसे कम सम्पत्ति
प्रत्याशी शहर निर्वाचन क्षेत्र दल कुल सम्पत्तिअनिल कुमार प्रधान चित्रकूट चित्रकूट सपा 30 हजार सरवन कुमार निषाद गोरखपुर चौरीचौरा बीजेपी 72 हजारगुडिय़ा कठेरिया औरैया औरैया एससी बीजेपी 10 लाखसबसे बड़े कर्जदार - प्रत्याशी शहर निर्वाचन क्षेत्र दल देनदारीराकेश पांडेय अंबेडकरनगर जलालपुर सपा 23 करोड़ से अधिकअमित अग्रवाल मेरठ मेरठ कैंट बीजेपी 13 करोड़ से अधिक
उमाशंकर सिंह बलिया रसड़ा बीएसपी 13 करोड़ से अधिकसबसे बड़े टैक्स पेयरप्रत्याशी शहर निर्वाचन क्षेत्र दल आयकर में घोषित आयसलोना कुशवाहा शाहजहांपुर तिहाड़ बीजेपी 1.76 करोड़विकास गुप्ता फतेहपुर अयाह शाह बीजेपी 1.65 करोड़प्रदीप कुमार सिंह हाथरस सादाबाद आरएलडी 1.56 करोड़उम्मीदवारों की ओर से घोषित आपराधिक मामलेबीजेपी - 255 में से 111सपा - 111 में से 71आरएलडी - 8 में से 7सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी - 6 में से 4निषाद - 6 में से 4अपना दल सोनेलाल - 12 में से 3 Posted By: Inextlive