GORAKHPUR : सिटी की स्ट्रीट लाइट्स कहां खराब हैं और कब से खराब हैं. इसकी जानकारी अब जीएमसी को पब्लिक से मिलेगी और जीएमसी को इसे ठीक कराना होगा. जीएमसी को इसके लिए पैसा भी मिल चुका है. जीएमसी इस प्रोजेक्ट में 9 करोड़ रुपए खर्च करेगा.


अब ठीक होगी स्ट्रीट लाइट्ससिटी में 34 हजार के लगभग स्ट्रीट लाइट्स हैं। इनमें से 50 से 100 रोजाना खराब होती हैं। पहले इसकी लिखित शिकायत पब्लिक एरिया के पार्षद को करती थी, लेकिन अब वे इस प्रॉब्लम को जीएमसी से शेयर कर सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि जीएमसी उसे 24 घंटे के अंदर रिपेयर या चेंज करवाएगा।सिटी में स्ट्रीट लाइट खराब होने की बहुत शिकायत आती है। जीएमसी से सीधे पब्लिक के जुडऩे से पारदर्शिता आएगी।- गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर

Posted By: Inextlive