दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स को लेकर कनफ्यूजन दूर हो गया है. गोरखपुर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने यूनिवर्सिटी में चल रहे 100 से ज्यादा सेल्फ फाइनेंस कोर्स में से सिर्फ 40 को ही संचालित कराने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। 74 ऐसे प्रोग्राम्स हैं, जिनमें मानक के अनुसार एडमिशन न मिलने की वजह से इन्हें बंद कर दिया जाएगा। 40 कोर्स पर फाइनल मुहर लगा दी गई है और यही कोर्स इस सेशन में कंडक्ट किए जाएंगे। 60 परसेंट प्रोग्राम में एडमिशन नहींहाल ही में वीसी प्रो। पूनम टंडन ने सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स के कोऑर्डिनेटर्स के साथ रीव्यू मीटिंग की थी। इसमें पाया गया कि लगभग 60 परसेंट से ज्यादा प्रोग्राम्स में एक भी स्टूडेंट ने एडमिशन नहीं लिया है। वहीं कुछ प्रोग्राम ऐसे हैं, जिसके लिए एक या दो स्टूडेंट ने ही अप्लाई किया है। उन्होंने साफ किया है कि अगर किसी प्रोग्राम में मानक से कम स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं, तो उसका संचालन नहीं होगा।दूसरे प्रोग्राम में होंगे एडजस्ट


जिन स्टूडेंट्स ने रिकॉग्नाज्ड के अलावा किसी दूसरे प्रोग्राम में एडमिशन ले लिया है, उन्हें उससे रिलेटेड किसी दूसरे प्रोग्राम में शिफ्ट किया जाएगा। एमबीए एग्रीबिजनेस में अप्लाई करने वाले 4 स्टूडेंट्स को एमएससी एग्रोनॉमी और एक को एमएससी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, स्पोट्र्स साइंस में पढ़ रहे 3 और पीजी डिप्लोमा इन स्कूल लीडरशिप में अप्लाई करने वाले एक स्टूडेंंट को उनकी च्वॉइस को देखते हुए प्रोग्राम ऑफर किया जाएगा।इन प्रोग्राम्स का होगा संचालन

1. बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस2. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी3. बीए-एलएलबी4. बीएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री5. एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री6. एमएससी माइक्रोबायोलॉजी7. बीएजेएमसी8. एमएजेएमसी9. बीटेक कंप्यूटर साइंस10. बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन11. बीटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी12. बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग13. बीएससी एग्रीकल्चर14. एमएससी हॉर्टिकल्चर15. एमएससी एग्रोनॉमी16. एमएससी एग्रीकल्चर एंटोमोलॉजी एंड जूलॉजी17. एमएससी एग्रीकल्चर एक्सटेंशन18. एमएससी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग19. एमएससी एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स20. एमएससी प्लांट पैथोलॉजी21. एमएससी सॉयल साइंस22. एमएससी एनिमल हसबेंड्री 23. एमएससी नेचुरल एंड एनवार्यमेंटल साइंस24. बीसीए25. बीबीए26. एमबीए27. एमएससी एनवार्यमेंटल साइंस28. एमएससी एक्वाकल्चर20. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी30. एमएससी प्लांट बायोटेक्नोलॉजी31. एमएससी बायोइंफॉर्मेटिक्स32. एमएससी होम साइंस 33. एमएससी फूड टेक्नोलॉजी34. एमए योगा35. एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स36. एमए फिजिकल एजुकेशन37. पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट एंड नेशनल सिक्योरिटी38. पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष, वास्तु एंड कर्मकांड39. पीजी डिप्लोमा इन योगा40. पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग अप्लीकेशन मिलने पर हो सकेगा संचालन

सेशन 2023-24 में एडमिशन नहीं मिलने की वजह से 74 सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स को बंद किया जा रहा है। यह प्रोग्राम पूरी तरह से बंद नहीं होंगे। अगले सेशन में इसे फिर से ऑफर किया जाएगा। जिन कोर्स में स्टूडेंट्स की संख्या निर्धारित मानक के मुताबिक होगी इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।40 सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स में स्टूडेंट्स की संख्या अच्छी है। इनका संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा। जिन प्रोग्रम्स में एडमिशन नहीं आए हैं उनको बंद किया जा रहा है। अगर किसी स्टूडेंट ने उसमें एडमिशन लिया है तो उसे दूसरे प्रोग्राम में शिफ्ट किया जाएगा।- प्रो। शांतनु रस्तोगी, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive