GORAKHPUR : गहरी नींद में सोए यूनिवर्सिटी प्रॉक्टोरियल बोर्ड की आंखें थर्सडे को आई नेक्स्ट की खबर के बाद आखिरकार खुल ही गई. डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पिछले दो दिनों में हुई घटनाओं के बारे में आई नेक्स्ट ने अपने 20 फरवरी के अंक में 'प्रॉक्टोरियल बोर्ड फिर फिस्स' हेडिंग से न्यूज पब्लिश की थी जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने थर्सडे को यूनिवर्सिटी कैंपस की सघन चेकिंग की. इस दौरान कैंपस में मौजूद स्टूडेंट्स के आई कार्ड चेक किए गए इसमें से 6 स्टूडेंट्स के पास आईकार्ड मौजूद नहीं था. उन्हें यूनिवर्सिटी चौकी पर बैठा लिया गया. बाद में पेरेंट्स और गार्जियंस के आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.


दो दिन में हुए थे दो मामलेइससे पहले ट्यूज्डे और वेंस्डे को यूनिवर्सिटी में दो मारपीट की घटनाएं हुईं थी। इसमें ट्यूज्डे को कुछ स्टूडेंट्स लीडर और अभियान ग्रुप के आर्टिस्ट के बीच भिड़ंत हो गई थी। वहीं वेंस्डे को यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ अराजक तत्वों ने बीए थर्ड इयर के स्टूडेंट्स की धुनाई कर दी थी, इस दौरान यूनिवर्सिटी का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा था। इसके बाद आई नेक्स्ट ने इस मामले को प्रमुखता से छापा था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन एक्शन लेने को मजबूर हुआ।

Posted By: Inextlive