Gorakhpur : गर्मी में ओवरलोड से ट्रांसफार्मर न दगे इसके लिए लोकल अफसरों से ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर्स की लिस्ट मांगी गई थी. लोकल अफसरों ने लिस्ट सौंप भी दी थी लेकिन विभाग इन अफसरों की लिस्ट पर आठ माह बाद काम करने की तैयारी कर रहा है जबकि यह काम अप्रैल 2013 तक खत्म हो जाना चाहिए?था. इससे होगा यह कि जो राहत पब्लिक को गर्मी?में मिलनी चाहिए वह अब उन्हें सर्दी में मिलेगी. जबकि सच्चाई यह है कि सर्दी में गर्मियों के मुकाबले लोड काफी कम होता है.


बिजनेज तथा व्यापार विकास निधि से होगा कामबिजली विभाग की मानें तो सिटी में लगभग 1317 ट्रांसफार्मर हैं। जिनमें से 400 के लगभग ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हैं। 55 ट्रांसफार्मर को इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के बिजनेस प्लान तथा व्यापार विकास निधि 2013-14 के तहत इनकी कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। इनमें बिजनेस प्लान के तहत 24 और व्यापार विकास निधि के तहत 31 ट्रांसफार्मरों की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी।11 नए लगेंगे ट्रांसफार्मरइलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट बिजनेस प्लान तथा व्यापार विकास निधि 2013-14 के तहत 11 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। जिनमें 400 केबीए के 3, 250 केबीए के 4 तथा 100 केबीए के 3 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।गर्मी के मौसम में जर्जर ट्रांसफार्मरर्स को बदलने में पूरा विभाग लगा हुआ था। इसलिए कैपेसिटी बढऩे का काम ठप हो गया था, लेकिन जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।- एसपी पांडेय, एसई, इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive