Gorakhpur : सेलरी न मिलने से खफा रोडवेज के संविदा कंडक्टर्स संविदा चालक परिचालक संघर्ष समिति के नेतृत्व में ट्यूजडे को गोरखपुर डिपो पर करीब दो घंटे तक चक्का जाम कर दिया. जाम के चलते लोकल रूट की सवारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान जब तक रोडवेज अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तब तक संविदा कंडक्टर्स प्रदर्शन करते रहे.


जमकर की नारेबाजीदरअसल, सेलरी न मिलने से ट्यूजडे को संविदा कंडक्टर्स का धैर्य जवाब दे दिया और वे सड़क पर उतर आए। इस दौरान सभी ने रोडवेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं गोरखधाम सुपर फास्ट से उतरे सवारियों को लोकल रूट पर बस पकड़ने के लिए स्टेशन पर घंटों जाम का सामना करना पड़ा। किसी को पडरौना जाना था तो किसी को देवरिया। कई महिला यात्रियों को मजबूरन प्राइवेट टैक्सीज से सफर करना पड़ा। वहीं रोडवेज के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह जाम को समाप्त कराया गया। संविदा चालक परिचालक संघर्ष समिति के मेंबर संजय सिंह ने बताया कि संविदा परिचालकों की सेलरी अब तक नहीं मिल सकी है। इसके लिए रोडवेज प्रशासन जिम्मेदार है। वहीं आरएम अतुल जैन ने जल्द ही सेलरी मिलने का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive