जिले में कोरोना की फ्री प्रिकॉशन डोज से गोरखपुराइट्स ने करीब-करीब दूरी बना ली है. कम संख्या में गोरखपुराइट्स वैक्सीन सेंटर्स तक पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि अर्बन और रूरल हेल्थ सेंटर्स पर वैक्सीन की अधिकता को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब इस वैक्सीन को कैसे खपाया जाए? इसे लेकर सीएमओ और हेल्थ विभाग के अधिकारियों के बीच 20 अगस्त को मीटिंग है. इस मीटिंग में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फ्री प्रिकॉशन डोज लगाई जा सके. सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह अपने नजदीकी बूथों पर पहुंच कर वैक्सीन लगवाएं.


गोरखपुर (ब्यूरो).जिले में 30 सितंबर तक करीब 28.64 लाख लोगों को प्रिकॉशन डोज लगनी है। अब तक दो लाख से अधिक लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है, लेकिन अभी भी जिला महिला अस्पताल, अर्बन हेल्थ पोस्ट और रूरल सीएचसी और पीएचसी पर वैक्सीन का ज्यादा स्टॉक डंप पड़ा है। ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंता बढ़ गई है कि इसे किस तरह से खपाया जाए। हेल्थ सेंटर वैक्सीन का स्टॉक बेलघाट 1080ब्रहमपुर 1660


डेरवा 2800गोला 1820

पाली 1610पिपराइच 1100सहजनवां 1390जिला महिला अस्पताल 2470दीवान बाजार 1030मोहद्दीपुर 950शाहपुर 1400बसंतपुर 1370

बड़हलगंज 1640
(नोट: हेल्थ सेंटर्स पर कोविशील्ड, कोवैक्सीन के स्टाक की भरमार है.)फ्री प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं और अपने साथ दूसरों को भी कोरोना से सुरक्षित रखें। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive