GORAKHPUR : पिछले दस दिनों से चोरों की 'सक्रियता' ने पुलिस की पोल खोल दी है. मंदिरों में चोरी का सिलसिला ज्वेलर्स के बाद अब घरों तक पहुंच गया है. बीते 10 दिनों में शायद ही कोई रात ऐसी हो जब चोरों ने पुलिसिंग को चैलेंज न किया हो. अपनी 'सक्रियता' को जारी रखते हुए चोरों ने मंडे नाइट को कई घरों के ताले तोड़े. जिसमें राजघाट में एक बिजनेसमैन के घर से कैश ज्वेलरी समेत लाखों रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिया. गोरखपुराइट्स में दहशत है कि अब किसकी बारी है.


अगला निशान कौन? चोरों के अगले टारगेट को लेकर गोरखपुराइट्स में दहशत है। पिछले दस दिनों में हर दूसरे दिन चोर सिटी में बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। 27 जनवरी से शुरू हुई वारदात की काली छाया हर चौबीस घंटे पर किसी न किसी मंदिर, दुकान और मकान पर गिर रही है। सबसे ज्यादा वारदात गोरखनाथ, कोतवाली और राजघाट थाना क्षेत्र में हुई है। बेटी की शादी में बिजी था परिवारराजघाट के रहमत नगर स्थित रामजानकी नगर निवासी विरेन्द्र कुमार गुप्ता जड़ी-बूटी के कारोबारी है। मंडे को उनकी बेटी नयन की शादी थी। शादी का प्रोग्र्राम गोरखपुर क्लब से था। जिसके चलते फैमिली मेम्बर्स क्लब में थे। ट्यूजडे मार्निंग जब वे घर पहुंचे तो कमरे का सामान अस्त-व्यस्त था। मकान के सभी कमरों के ताले टूटे थे।खिड़की तोड़ कर हुए थे दाखिल


विरेन्द्र गुप्ता के मकान में ही उनका ऑफिस है। चोर ऑफिस के पीछे बनी खिड़की को तोड़ कर अंदर दाखिल हुए थे। उनका कहना है कि चोर घर में रखा करीब 12 लाख की ज्वेलरी, 7 लाख रुपए कैश और एक लाख रुपए का कीमती सामान चुरा ले गए। चोरी की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पाकर डॉग स्क्वॉयड, फिगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम, राजघाट पुलिस समेत कई अफसर भी मौके पर पहुंचे।और भी टूटे ताले सिटी ही नहीं आस-पास के एरिया में भी चोरों की दहशत है। मंडे नाइट बेलीपार और झगहां भी कई ताले टूटे। झगहा के गजाई कोल चौराहे पर स्थित रविन्द्र कुमार विश्वास की मेडिकल स्टोर और किराना शॉप का ताला तोड़ कर चोर करीब 13 हजार रुपए कैश और 25 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। वहीं बेलीपार के कृष्ण मुरारी वर्मा की ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़ कर एक लाख रुपए की ज्वेलरी चुरा ले गए। इसके बाद चोर पड़ोस में स्थित सूरज आटो मोबाइल शॉप से एक हजार कैश और बीस हजार का सामान चुरा ले गए।गैंग का सुराग तक नहीं सिटी में पिछले दस दिनों से ताबड़तोड़ चोरी की वारदात से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। चोरी की वारदात रोकने के लिए नाइट हंट भी चलाया जा रहा है, लेकिन न तो चोरों का सुराग मिला और न ही उनके गैंग के बारे में कोई क्लू। एक तरह यह भी चर्चा है कि वारदात करने वाला गैैंग बाहरी है लेकिन उन्हें शरण देने वाले लोकल हैं। अब तक के पुलिस के सारे दावे फेल नजर आ रहे हैं।दस दिन में हुई चोरी की वारदात

27 जनवरी- सिटी के पांच मंदिरों में चोरी 29 जनवरी- मकान का ताला तोड़ कर चोरी 30 जनवरी- मोती राम अड्डा में शिव मंदिर में चोरी 01 फरवरी- गोरखनाथ स्थित दो मंदिरों में चोरी 02 फरवरी- चरण लाल चौक पर बैैंकर्स के घर सेंध लगाकर 25 लाख की चोरी 04 - एक कारोबारी के घर लाखों की चोरी

Posted By: Inextlive