एडीजी की अगुवाई में तीन घंटे तक चला अभियान

रामगढ़ताल के किनारे नया सवेरा सेल्फी प्वाइंट पर सफाई

GORAKHPUR: पुलिस अफसरों ने रामगढ़ताल के नौकायन और नया सवेरा पर सफाई अभियान चलाकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एडीजी जोन अखिल कुमार की अगुवाई में चले अभियान में कूड़ा-कचरा साफ किया गया। सफाई के बाद नौकायन पर पहुंचे लोगों ने एडीजी ने जनसंवाद भी किया। पब्लिक को अवेयर करते हुए उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को बदमाशों पर शिकंजा कसने की सीख दी। एडीजी ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।

डस्टबीन में डालें कूड़ा, रखें साफ-सफाई का ध्यान

रविवार सुबह करीब 10 बजे एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी राजेश मोदक, एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ कैंट सुमित शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी नौकायन पर पहुंचे। चिडि़याघर से लेकर रामगढ़ताल किनारे तक महिला रिक्रूट्स संग पुलिस अधिकारियों ने साफ-सफाई की। एडीजी ने सेल्फी प्वाइंट पर पुलिस कर्मचारियों संग फोटो खिंचवाई। एडीजी ने बताया कि नौकायन केंद्र पर सफाई कर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पब्लिक को मैसेज दिया गया कि कूड़ा-कचरा न फेंके। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। एडीजी ने कहा कि रामगढ़ताल किनारे डस्टबीन लगे हैं। इसके बाद भी जहां-तहां कूड़ा फेंका गया है। इसलिए सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि जल ही जीवन है। पानी को साफ रखना ज्यादा जरूरी है।

Posted By: Inextlive