गोरखपुराइट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए ने अपने पार्कों का कायाकल्प शुरू कर दिया है. इंदिरा बाल विहार पार्क पं. राम प्रसाद बिस्मिल पार्क सहित तमाम पार्कों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जहां काम पूरा हो चुका है. वहां की दशा बदल चुकी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जीडीए गोरखपुर यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर स्थित पं। गोविंद बल्लभ पंत पार्क, पं। रामप्रसाद बिस्मिल पार्क, प्रेमचंद पार्क, इंदिरा बाल विहार पार्क एवं अंबेडकर पार्क का जीर्णोद्वार कर रहा है। यहां लगे झूले आदि खराब हो चुके थे, उनकी मरम्मत कर बच्चों के लिए उपयोगी बनाया जा रहा है। पार्कों में बड़ी संख्या में लोग टहलने के लिए आते हैं। टहलने के लिए बने पाथ-वे को दुरुस्त किया जा रहा है। रंग-रोगन के जरिए पार्कों को सुंदर बनाया गया है। आकर्षित कर रहा इंदिरा बाल विहार पार्क
कभी बदहाल रहने वाला इंदिरा बाल विहार पार्क एक बार फिर बच्चों को आकर्षित करने लगा है। बिस्मिल पार्क की गंदगी दूर कर नए सिरे से रेलिंग की रंगाई की गई है। बैठने के लिए नई बेंच लगाई गई हैं। पार्क में स्थित दुकान के संचालकों को गंदगी न फैलाने के लिए चेतावनी दी गई है। पंत पार्क में पाथ वे की मरम्मत की गई है। यहां ओपेन जिम से जुड़े उपकरणों को भी ठीक किया गया है। मोहद्दीपुर रोड स्थित व्ही पार्क जीडीए की ओर से संचालित नहीं होता है, लेकिन प्राधिकरण ने यहां भी सुंदरीकरण किया है। यहां योग ध्यान केंद्र का जीर्णोद्धार कराया गया है। दिग्विजयनाथ पार्क में शुरू हुआ स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण


तारामंडल स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण शुरू हो गया है। ईई मुकेश अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। स्मार्ट टॉयलेट बन जाने से यहां आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा हो सकेगी। वर्जन। शहर के पार्कों का जीर्णोद्धार कर उनकी दशा बदली जा रही है। काम पूरा होने के बाद कई पार्क अब पहले से कहीं अधिक सुंदर नजर आने लगे हैं और लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इसके साथ ही महंत दिग्विजयनाथ पार्क में स्मार्ट टायलेट का निर्माण शुरू हो गया है। प्रेम रंजन सिंह, वीसी जीडीए

Posted By: Inextlive