गगहा थानाक्षेत्र में सोमवार की रात पंचर ट्राली ठीक कर रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही गगहा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों युवकों की बॉडी को पीएम के लिए भेजा है. साथ ही पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया.


पंचर हो गया था ट्राली का पहियागगहा थानाक्षेत्र के पकरपुरा इलाके में तारकेश्वर (39 साल) अपनी फैमिली के साथ रहता है। तारकेश्वर मिïट्टी का काम करता है। गांव में ही रहने वाले रामसमुझ का बेटा जितेंद्र (25 साल) तारकेश्वर का ट्रैक्टर चलाता है। रोज की तरह सोमवार रात करीब एक बजे जितेंद्र ट्रैक्टर ट्राली लेकर मिïट्टी लाने गया था। अभी वह ट्रैक्टर लेकर मझुगांवा चौराहा के पास ही पहुंचा था कि ट्राली का एक पहिया पंचर हो गया। जितेंद्र ने इसकी सूचना ट्रैक्टर मालिक तारकेश्वर को दी। इससे तारकेश्वर भी मौके पर पहुंच गया। इसी बीच गांव का रहने वाले बाबूराम का बेटा बलराम (18 साल) भी ट्रैक्टर लेकर रास्ते से गुजर रहा था। जितेंद्र और तारकेश्वर को देख बलराम भी रुक गया। बदल रहे थे पंचर पहिया


जितेंद्र और बलराम ट्राली का पंचर पहिया बदल रहे थे और तारकेश्वर अंधेरा होने से टार्च दिखा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। जितेंद्र और बलराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि आसपास के लोग तारकेश्वर को आनन-फानन में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाने लगे, मगर रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया। पीएम के लिए भेजी बॉडी

गगहा एसओ अजय नारायण सिंह ने बताया कि मझुगांवा चौराहे के पास पंचर ट्राली को तीन युवक ठीक कर रहे थे। अंधेरा होने से पीछे से आ रहे ट्रक चालक को वे दिखाई नहीं पड़े और टक्कर मार दी। इससे तीनों युवकों की मौत हो गई। बॉडी को पीएम के लिए भेजा है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive